मुलायम सिंह यादव के पास 16 लाख तो योगी आदित्यनाथ के पास 22,000 रु, इतना कैश रखते हैं यूपी के ये बड़े नेता
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में हर पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन करने में लग गई है। यूपी की राजनीति हमेशा से दिलचस्प रही है। राजनीति में पैसों का खेल होता है। अगर उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय दलों की बात की जाए तो इसमें समाजवादी पार्टी सबसे अमीर पार्टी मानी…
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में हर पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन करने में लग गई है। यूपी की राजनीति हमेशा से दिलचस्प रही है। राजनीति में पैसों का खेल होता है। अगर उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय दलों की बात की जाए तो इसमें समाजवादी पार्टी सबसे अमीर पार्टी मानी जाती है। ऐसे में कई राजनेता ऐसे भी हैं जिनके पास धन का खजाना है। इसी कड़ी में आज हम आपको यूपी के बड़े नेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं कि किन नेताओं के पास कितना नकद है। नीचे दी गई जानकारी नेताओं द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक दी जा रही है।
मुलायम सिंह यादव-
2019 लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये बताई थी जिसमें 16,70,266 रुपये नकद है।
योगी आदित्यनाथ-
2017 विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कुल संपत्ति 95 लाख रुपये से ज्यादा बताई थी जिसमें 22,000 रुपये नकद था।
अखिलेश यादव-
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 37 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई थी जिसमें 3,91,040 रुपये नकद था।
मायावती-
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने 2010 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे की अपनी कुल संपत्ति 87 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई थी जिसमें 12,95,000 रुपये नकद था।
मनोज सिन्हा-
2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपनी कुल संपत्ति 4 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई थी जिसमें 48,600 रुपये नकद था।
आजम खान-
2019 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने अपनी कुल संपत्ति 4 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई थी जिसमें 24,800 रुपये नकद था। (All Images PTI)