-
उत्तर प्रदेश में विघानसभा चुनाव होने वाले हैं। अखिलेश यादव, मायावती और योगी आदित्यनाथ के बीच सीधी टक्कर बताई जा रही है। यूपी में पिछले 30 सालों की बात करें तो मुलायम सिंह यादव से कल्याण सिंह तक, 7 लोग राज्य के मुख्यमंत्री बन चुके हैं। आइए जानें इन सातों में में कौन कितना है एजुकेटेड:
-
भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता रहे स्वर्दीय कल्याण सिंह दो बार उत्तर प्रदेश के सीएम बने। कल्याण सिंह बीए पास थे।
-
मुलायम सिंह यादव तीन बार यूपी के सीएम बने। उन्होंने राजनीति विज्ञान में एमए किया है। (यह भी पढ़ें: मुलायम फैमिली ही नहीं यूपी के इन परिवारों में भी है नेताओं की भरमार, कोई पीएम तो कोई रहा सीएम)
-
राजनाथ सिंह भी यूपी के सीएम रह चुके हैं। वह 2000-2002 तक करीब डेढ़ साल के लिए मुख्यमंत्री रहे। राजनाथ सिंह ने भौतिकि विज्ञान में एमएससी किया है।
-
बसपा चीफ मायावती 4 बार यूपी की सीएम बनीं। फिलहाल वह किसी सदन की सदस्य नहीं हैं। मायावती ने बीए, बी.एड और एलएलबी किया है। (यह भी पढ़ें: मायावती से भी अमीर हैं BSP के ये विधायक, जानिए कौन हैं सबसे ज्यादा संपत्ति वाले यूपी के 7 MLA)
-
राम प्रकाश गुप्ता 12 नलंबर 1999 से 28 अक्टूबर 2000 तक यूपी के सीएम रहे। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमएससी की डिग्री ली थी। (यह भी पढ़ें: राजा भैया से मुख्तार अंसारी तक, जानिए किस वीआईपी नंबर की गाड़ियों से चलते हैं यूपी के ये 7 बाहुबली नेता )
-
अखिलेश यादव 2012 से 2017 तक यूपी के सीएम रहे। अखिलेश यादव ने बीटेक किया है। (यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव से मायावती और मुलायम तक, यूपी के इन 8 नेताओं के नाम नहीं कोई अपनी कार )
-
यूपी के वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ साइंस ग्रेजुएट हैं। (यह भी पढ़ें- मुलायम से योगी आदित्यनाथ तक, जानिए किसके पास कौन से हथियार )