-
UP Assembly Elections: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 2017 में बीजेपी 312 सीट जीतकर सत्ता पर काबिज हुई थी। इस जीत के साथ योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से सीएम की कुर्सी छीन ली थी। मौजूदा यूपी विधानसभा में सबसे उम्रदराज दो विधायक हैं। दोनों 73 साल की उम्र में बीजेपी (BJP) के टिकट पर चुनाव जीते थे। आइए जानें इन दोनों विधायकों से जुड़ी कुछ बातें:
-
राजेश अग्रवाल बीजेपी के टिकट पर बरेली कैंट से विधायक चुने गए। पिछले 26 सालों से वह विधानसभा का चुनाव जीतते आ रहे हैं।
-
2017 में जब योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम बने तब राजेश अग्रवाल को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी। लेकिन 2019 में 75 साल के होने पर राजेश अग्रवाल ने मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया था।
-
बाद में बीजेपी ने उन्हें राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाकर उनका प्रमोशन कर दिया।
-
यूपी के दूसरे सबसे बुजुर्ग विधायक हैं दलबीर सिंह। दलवीर सिंह अलीगढ़ की बरौली सीट से विधायक चुने गए।
-
दलवीर सिंह चौधरी पहले राष्ट्रीय लोकदल में थे। वह रालोद से विधायक भी रहे। यूपी सरकार में मंत्री भी रह चुके थे।
-
रालोद में रहते हुए वह चौधरी चरण सिंह, अजीत सिंह और जयंत चौधरी तीनों ही पीढ़ियों के नेतृत्व में काम कर चुके हैं।
-
2017 में यूपी विधानसभा से ठीक पहले दलवीर सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। बीजेपी ने उन्हें उन्हीं की सीट बरौली से टिकट दिया औऱ वह 73 साल की उम्र मे फिर से विधायक बने।
