-
Sonia gandhi Vs Mulayam Singh Yadav: सोनिया गांधी और मुलायम सिंह अलग-अलग दल में होने के बावजूद आपस में बहुत ज्यादा मनमुटाव नहीं रखते। कई मर्तबा दोनों के बीच अच्छे संबंध दिखे हैं। मुलायम सिंह यादव के घर की शादियों में भी सोनिया शामिल हो चुकी हैं। हालांकि एक बार सोनिया गांधी के सांसद ने मुलायम सिंह यादव की मां के लिए अपशब्द कह दिये थे। इसके लिए उनकी पिटाई भी हुई थी।
-
पूरा मामला साल 2000 का है। तब अटल बिहारी वाजपेयी की एनडीए सरकार गिर गई थी। ऐन वक्त पर मुलायम सिंह यादव की सपा के बायकॉट के बाद कांग्रेस भी सरकार नहीं बना पाई थी। तब समाजवादी पार्टी ने सोनिया गांधी के विदेशी मूल का होने का मुद्दा उठाते हुए समर्थन देने से इनकार कर दिया था।( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sonia-gandhi-amitabh-bachchan-aishwarya-rai-when-jaya-bachchan-daughter-in-law-aishwarya-rai-reached-congress-president-house-10-janpath/1744691/">जब सोनिया गांधी से मिलने उनके सरकारी बंगले पर पहुंच गई थीं अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय</a> )
-
इस वाकये के बाद एक पार्टी में कांग्रेस के सांसद मणिशंकर अय्यर मुलायम सिंह के करीबी अमर सिंह से भिड़ गए थे। तब अय्यर ने सोनिया गांधी का समर्थन ना करने के लिए मुलायम सिंह को खूब भला बुरा कहा था।
-
मणिशंकर अय़्यर ने मुलायम के बारे में कहा था कि मैं ऑक्सफोर्ड-कैंब्रिज में पढ़ा हूं, तुम्हारे नेता को तो ठीक से हिंदी बोलना भी नहीं आती। वह महिला विरोधी है। अमर सिंह यहां तक उनकी बात सुनते रहे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sonia-gandhi-atal-bihari-vajpayee-relationship-when-rahul-gandhi-mother-call-late-bjp-leader-after-that-horrible-incident/1741666/">उस हादसे के बाद सोनिया गांधी ने अटल बिहारी को किया था फोन, जवाब मिला- मेरा छोड़िए अपना बताइए</a> )
-
अय्यर रुके नहीं। उन्होंने आगे ये कह दिया कि मुलायम तो मुझ जैसे ही दिखते हैं। शायद इसलिए क्योंकि मेरे पिताजी किसी समय यूपी गए थे। तुम मुलायम की मां क्यों नहीं पूछते। ये बातें सुनते ही अमर सिंह भड़क गए और सीधे उनका गला पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और पिटाई करने लगे।
-
इस पूरे वाकये को खुद अमर सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये एक इंटरव्यू में बताया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/prashant-kishor-vs-amit-shah-when-bjp-attack-pk-and-said-home-minister-is-principal-of-prashant-kishor-college/1747640/">प्रशांत किशोर जिस कॉलेज में पढ़ते हैं अमित शाह वहां के प्रिंसिपल- जब BJP ने पीके पर साधा था निशाना</a> )
-