-
Mulayam Singh Yadav Vs Akhilesh Yadav Vs Mulayam Singh: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावो ंसे पहले एक बार फिर से मुलायम सिंह यादव का कुनबा चर्चा में है। पिछले चुनाव के दौरान जिस तरह से परिवार और पार्टी में तनातनी दिखी थी वो अभी तक लोगों के जहन है। तब शिवपाल यादव ने एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव औऱ मुलायम सिंह को लेकर अपने दिल की बात बयां की थी।
-
2017 यूपी विधानसभा के चुनावों से ठीक पहले अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था। शिवपाल ने तब समाजवादी पार्टी से किनारा कर लिया।
-
पार्टी से अलग होने के बाद शिवपाल ने अपनी अलग पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली और सपा के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतार चुनाव भी लड़ा।
-
सपा से बाहर होने के बाद एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि मुलायम किसके साथ हैं, आपके या फिर बेटे अखिलेश के।
-
शिवपाल ने कहा था कि अखिलेश उनके बेटे हैं तो उनके साथ उन्हें रहना ही पड़ेगा। लेकिन हमें भी अपने बेटे से तोड़ा भी कम प्यार नहीं करते हैं।
-
शिवपाल ने कहा था कि मैंने पार्टी औऱ मुलायम सिंह के लिए क्या किया है ये उनके भाई को पता है। इसे बताने की जरूरत नहीं है।
-
शिवपाल ने भावुक होते हुए कहा था कि मैंने आजीवन बड़े भाई मुलायन का सम्मान किया है और मरते दम तक करता रहूंगा।
-
Photos: PTI