-
भारतीय राजनीति में परिवारवाद कोई नया नहीं है। अब तो ये दोनों एक दूसरे के पूरक से बन गए हैं। कई राजनेता ऐसे हैं जिनके बच्चे भी राजनीति में हैं। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh yadav) और लालू प्रसाद (Lalu Prasad yadav) समेत कई ऐसे नेता हैं जिनके परिवार के कई सदस्य राजनीति में हैं। वहीं कुछ नेता ऐसे भी हैं जिनके दो बच्चों में से एक ने राजनीति को बतौर करियर चुना तो एक ने खुद को पॉलिटिक्स से दूर ही रखा। आइए डालते हैं ऐसे ही चंद चर्चित नामों पर एक नजर:
-
मुलायम सिंह यादव के दो बेटे हैं – अखिलेश यादव और प्रतीक यादव। प्रतीक यादव मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं। प्रतीक अखिलेश यादव के उलट राजनीति से दूर अपना बिजनेस करते हैं।
-
केंद्र में मंत्री रहे दिवंगत राजेश पायलट की दो संताने हैं। बेटे का नाम सचिन पायलट और बेटी का सारिका पायलट है। सचिन पायलट अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं तो वहीं उनकी बहन सारिका की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में सालों एक्टिव रहीं। अब अपने पति के साथ दिल्ली में रेस्त्रां का बिजनेस चलाती हैं।
-
भाजपा के बड़े नेताओं में शुमार राजनाथ सिंह के दो बेटे हैं। दोनों बेटों के नाम नीरज और पंकज हैं। पंकज ने राजनीति को अपना करियर चुना तो वहीं नीरज पॉलिटिक्स से दूर रहे। पंकज सिंह नोएडा से बीजेपी एमएलए हैं।
-
प्रमोद महाजन बीजेपी के बेहद चर्चित नेताओं में थे। 2006 में उनके निधन के बाद उनकी बेटी पूनम महाजन ने उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई। वहीं पूनम के भाई राहुल महाजन ने खुद को राजनीति से दूर ही रखा।
-
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दो बेटे हैं। बेटों के नाम नकुल नाथ और बकुल नाथ हैं। नकुल नाथ राजनीति में आ चुके हैं। वह लोकसभा सांसद हैं। बकुल राजनीति से दूर अपना बिजनेस करते हैं।
-
भूतपूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत विश्वनाथ प्रताप सिंह के भी दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम अजय सिंह है तो छोटे का नाम अभय है। अजय सिंह ने पिता की राह पर चलना चुना और राजनीति में आ गए। वहीं अभय राजनीति से दूर हैं।
-
महाराष्ट्र के सीएम और केंद्र में मंत्री रहे कांग्रेस के दिवंगत दिग्गज नेता विलासराव देशमुख के तीन बेटे हैं- अमित धीरज और रितेश। जहां अमित और धीरज अपने पिता की तरह राजनीति में हैं वहीं रितेश पॉलिटिक्स से दूर अपनी दुनिया में मस्त हैं। वह बॉलीवुड के चर्चित एक्टर हैं और अपना पूरा ध्यान एक्टिंग पर ही लगाते हैं।