-
Mulayam Singh Yadav Vs lalu Prasad Yadav: लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव कद्दावर राजनीतिज्ञ होने के साथ ही एक दूसरे के समधी भी हैं। लालू ने अपनी सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव (Rajlakshmi Yadav) की शादी मुलायम सिंह के पोते तेज प्रताप (Tej Pratap Singh Yadav) से की है। यूपी बिहार के ये दो बड़े नेता भले आज रिश्तेदार हों लेकिन एक वक्त ऐसा था जब मुलायम सिंह यादव ने जमकर लालू यादव पर हमला बोला था।
-
पूरा मामला साल 2013 का है। तब यूपी के मुजफ्फरपुर में दंगे हुए थे। दंगों के बाद लालू प्रसाद यादव भी मुजफ्फरपुर पीड़ितों का हालचाल लेने पहुंचे थे। वहां से उन्होंने तत्कालीन सपा सरकार पर निशाना साधा था।
-
जवाब में मुलायम सिंह यादव ने कहा था- सरकार द्वारा मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों की इतनी मदद करने के बावजूद कोई भी ऐरा-गैरा वहां जाकर राजनीति करता है। कुछ लोग जेल से निकलकर सीधे मुजफ्फरनगर पहुंच गये।
-
मुलायम सिंह यादव ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा – सपा और बीजेपी ने मिल कर दंगे कराए हैं। अब कांग्रेस की चापलूसी में लग गए। अब राहुल गांधी हैं नेता, सोनिया गांधी हैं नेता, और आप कहां है…जेल में।
-
मुलायम सिंह यहीं नहीं रुके। लालू पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने आगे कहा- बार-बार बोलते हैं…मुलायम सिंह को पीएम नहीं बनने दूंगा. मैंने कब कहा कि तुम बना दो हमें। आपने तो पहले भी नहीं बनने दिया। इसमें नई बात क्या है।
-
मुलायम ने ये भी कहा था कि, 'आपको कौन नहीं जानता। कांग्रेस के तलवे चाटो जाकर। कोई उपाय नहीं बचा तो यही करेंगे। अब खुश कर रहे हैं कांग्रेस को क्योंकि पता है कि कांग्रेस मेरे खिलाफ है।
-
Photos: PTI and Social media