-
Mulayam Singh Yadav Vs Akhilesh yadav Vs Dimple Yadav: मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक हैं। उन्होंने अपने दम पर पार्टी को फर्श से अर्श तक पहुंचाया। मुलायम सिंह यादव ने दो शादी की है। पहली पत्नी मालती देवी के निधन के बाद मुलायम ने साधना गुप्ता (Sadhana Gupta) से शादी रचाई थी। अखिलेश यादव पहली पत्नी के बेटे हैं। अखिलेश की शादी डिंपल यादव से हुई है। अखिलेश और डिंपल दोनों ने कई ऐसे फैसले किये जिसने मुलायम सिंह को काफी परेशान किया।
बेटे अखिलेश यादव के लिए मुलायम कई बार सार्वजनिक मंचों से अपना दर्द बयां कर चुके हैं। 2017 में जब अखिलेश ने पिता को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया तब पार्टी और मुलायम परिवार की खूब किरकिरी हुई थी। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-vs-akhilesh-yadav-when-shivpal-yadav-brother-get-angry-over-dimple-yadav-mil-sadhana-gupta-son-and-lalu-prasad-samdhi/1765498/">‘जिसने मेरी जान लेनी चाही उसी से मिला लिया हाथ..’, जब अखिलेश के कारण छलका था मुलायम का दर्द</a> ) -
मुलायम ने साफ कह दिया था कि अखिलेश ने मेरी जितनी बेइज्जती करवाई है उतनी जीवन में कभी नहीं हुई। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-vs-akhilesh-yadav-when-dimple-yadav-mil-sadhana-gupta-husband-revealed-that-he-is-never-insulteb-before-like-this/1763525/">अखिलेश यादव ने मेरा जितना अपमान कराया उतना कभी नहीं हुआ, जब छलका मुलायम का दर्द</a> )
-
भाई शिवपाल यादव को पार्टी से बाहर करने के फैसले का भी मुलायम ने काफी विरोध किया था लेकिन अखिलेश ने उनकी एक ना सुनी। बेटे के फैसले ने मुलायम को बहुत दुखी किया था। मुलायम की दूसरी पत्नी साधना ने भी इस बारे में मीडिया में बताया था। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhana-gupta-married-him-after-divorce-akhilesh-yadav-stepmother-and-dimple-yadav-mil-is-very-close-to-shivpal-yadav/1754028/">मुलायम की दूसरी पत्नी हैं साधना, ससुराल में शिवपाल के बेहद करीब हैं</a> )
-
बहू डिंपल यादव के एक फैसले ने भी मुलायम को बेहद निराश किया था। डिंपल से पहले मुलायम परिवार की कोई महिला राजनीति में नहीं थी। फिर भी परंपरा तोड़ते हुए डिंपल ने पॉलिटिक्स में एंट्री मारी थी। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-trust-most-on-wife-dimple-yadav-shivpal-yadav-cousin-sp-chief-best-friend-is-sadhana-gupta-daughter-in-law/1764561/">मुलायम से भी ज्यादा डिंपल पर है भरोसा, पत्नी को सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं अखिलेश यादव</a> )
-
मुलायम नहीं चाहते थे कि डिंपल राजनीति में आएं और चुनाव लड़ें। फिर भी डिंपल ने 2009 में ससुर की मर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ा और हार गईं। डिंपल के इस फैसले ने मुलायम सिंह को काफी आहत किया था। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-vs-dimple-yadav-when-akhilesh-yadav-wife-is-fed-up-of-his-fathers-close-friend-switch-off-tv-set-whenever-he-comes/1766479/">ससुर मुलायम सिंह के खास दोस्त से बुरी तरह चिढ़ गई थीं डिंपल यादव, देखते ही बंद कर देती थीं टीवी</a> )
-
Photos: PTI and Social media
