-
Akhilesh Yadav Dimple Yadav: अखिलेश यादव यूपी के सीएम रह चुके हैं। वह सपा सांसद मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बेटे हैं। अखिलेश यादव ने डिंपल यादव से शादी रचाई है। डिंपल यादव भी लोकसभा सांसद रह चुकी हैं। डिंपल और अखिलेश राजनीतिक मंचों पर भी साथ नजर आते रहते हैं। निजी जिंदगी की बात करें तो डिंपल को अखिलेश की कई बातें बेहद पसंद हैं। आइए डालते हैं उन्हीं में से कुछ पर एक नजर:
-
अखिलेश और डिंपल की शादी 23 नवंबर 1999 को हुई थी। इस शादी में देश की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की थी। (यह भी पढ़ें: ‘अखिलेश की शादी की हर फोटो में है ये दलाल’, जब डिंपल यादव के बयान पर अमर सिंह ने यूं किया था पलटवार )
-
इंडिया टुडे को दिये एक इंटरव्यू में डिंपल ने बताया था कि उन्हें अपने पति की सबसे अच्छी बात जो लगती है वो ये है कि वह आम पतियों की तरह अपना काम पत्नी से नहीं करवाते। ज्यादातर अपना काम वह खुद ही करते हैं।
-
अखिलेश की एक बात और जिसकी डिंपल कायल हैं वो ये है कि अखिलेश बेहद शांत स्वभाव के हैं औऱ उन्हें पता रहता है कि कब किससे किस तरह से बात करनी है। (यह भी पढ़ें: पति की ये बात डिंपल को करती है दुखी, पत्नी की एक आदत से अखिलेश को भी है चिढ़ )
-
अखिलेश सुबह जल्दी उठकर अपनी सेहत पर ध्यान देते हैं। पति की ये आदत भी डिंपल को काफी अच्छी लगती है।
-
डिंपल यूं तो सार्वजनिक मंचों से पति का नाम लेने से परहेज नहीं करतीं लेकिन घर पर प्यार से उन्हें दादा भी पुकारती हैं। (यह भी पढ़ें: 45 मिनट तक डिंपल संग लिफ्ट में फंसे रह गए थे अखिलेश, दरवाजा तोड़ निकाला गया बाहर )
-
अखिलेश की एक बात जिससे डिंपल को थोड़ी दिक्कत होती है वो ये है कि अखिलेश परिवार और बच्चों के साथ ज्यादा समय नहीं बिताते। हालांकि डिंपल ये मानती हैं कि सार्वजनिक जीवन में रहने के कारण ही अखिलेश परिवार के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाते।
-
अखिलेश यादव खाने में मीठे के शौकीन हैें। उन्हें भोजन के साथ एक स्वीट डिश जरूर चाहिए होती है। डिंपल के हाथ की फ्रूट क्रीम वह बड़े चाव से खाते हैं। ( यह भी पढ़ें: मायावती को बुआ मानते हैं अखिलेश यादव, मुलायम को छोड़ इन 3 नेताओं को राखी बांधती रही हैं बसपा चीफ )
-
Photos: PTI And Social media