-
देश में कई ऐसे बड़े राजनेता रहे हैं जिन्होंने जाति धर्म की दीवार तोड़ शादी रचाई। इनमें से बहुतों को शादी के लिए किसी खास दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन कुछ राजनेता ऐसे भी रहे हैं जिन्हें अपने प्यार से शादी रचाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। आइए जानें उन राजनेताओं के नाम:
-
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने डिंपल से लव मैरिज की है। डिंपल उत्तराखंड के राजपूत परिवार की हैं। अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव डिंपल संग अपने इकलौते बेटे की शादी के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे। हालांकि करीबियों के काफी समझाने के बाद ही वह इस शादी को राजी हुए थे। अखिलेश और डिंपल के तीन बच्चे हैं। बेटे का नाम अर्जुन है और बेटियों के नाम अदिती और टीना है।
-
अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव को भी अपनी दूसरी शादी के लिए परिवार का काफी विरोध झेलना पड़ा था। मुलायम की दूसरी पत्नी का नाम साधना गुप्ता है। साधना गुप्ता से मुलायम की अपनी कोई संतान नहीं है। हालांकि साधना गुप्ता को पहली शादी से एक बेटे हैं प्रतीक। मुलायम ने प्रतीक अपने बेटे के तौर पर अपना लिया है।
-
भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी को पत्नी सीमा से शादी के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे। सीमा और मुख्तार अब्बास नकवी में कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही प्यार हो गया था। दोनों ने शादी का मन बनाया तो परिवार ने साफ इनकार कर दिया। जब परिवार नहीं माना तो दोनों ने कोर्ट में शादी रजिस्टर करा दी। फिर निकाह किया और उसके बाद सात फेरे लिए। दोनों के एक बेटा है।
कांग्रेस सांसद सचिन पायलट ने जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की बहन और फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुल्ला से शादी की है। सचिन और सारा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब दोनों ने शादी का मन बनाया तो अब्दुल्ला परिवार इसके लिए राजी नहीं था। काफी संघर्ष के बाद दोनों घरवालों को मनाने में सफल हुए और शादी रचाई। दोनों के दो बच्चे हैं। -
मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने धर्मेद्र से शादी की है। दोनों की दो बेटियां हैं। हेमा मालिनी के पिता नहीं चाहते थे कि हेमा पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र से करें। उन्होंने बेटी को खूब समझाया और रिश्ता तोड़ने की भरसक कोशिश भी की। हालांकि हेमा मालिनी धर्मेंद्र से शादी करने में सफल रही थीं।
