-
Mulayam Singh Yadav second Son Prateek Yadav: मुलायम सिंह यादव ने पहली पत्नी मालती देवी के निधन के बाद दोबारा से शादी रचाई थी। मुलायम की दूसरी पत्नी (Mulayam Singh Second Wife) का नाम साधना गुप्ता (Sadhana Gupta) है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मुलायम औऱ मालती देवी के बेटे हैं। वहीं प्रतीक यादव साधना गुप्ता के बेटे हैं।
-
साधना गुप्ता ने जब मुलायम सिंह से शादी की थी तब वह तलाकशुदा थीं। प्रतीक उनकी पहली शादी से ही हुए हैं।
-
साधना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी दिली ख्वाहिश है कि उनका बेटा प्रतीक भी राजनीति में आए। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-mulayam-singh-yadav-second-wife-and-akhilesh-yadav-stepmother-sadhana-gupta-revealed-her-wish-for-son-prateek-yadav/1684377/">‘चाहती हूं मेरा बेटा प्रतीक भी बने राजनेता..’, मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना ने खोले थे कई राज</a>
-
साधना का कहना था कि मैं खुद पॉलिटिक्स में आना चाहती थी लेकिन मुलायम सिंह यादव ने मना कर दिया था।
-
वहीं प्रतीक यादव का कहना है कि वह राजनीति में नहीं आएंगे। वो जो कर रहे हैं वही करते रहेंगे।
-
बता दें कि प्रतीक रियल स्टेट कंपनी चलाते हैं। साथ ही वह लखनऊ में आलीशान जिम के मालिक भी हैं।
-
प्रतीक यादव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह 11वीं क्लास में पढ़ते थे तभी अपनी होने वाली पत्नी अपर्णा से उन्होंने एक वादा किया था।
-
प्रतीक ने तभी अपर्णा से कह दिया था कि कुछ भी हो जाए वो राजनीति में नहीं आएंगे।
-
प्रतीक यादव का कहना है कि उनकी इस फील्ड में कभी रुचि ही नहीं रही। उन्हें सफेद कुर्ता पायजामा पहन कर दिनभर क्षेत्र में घूमना और घर से बाहर रहना बिल्कुल पसंद नहीं है।
-
बता दें कि प्रतीक यादव भले राजनीति से दूर हों लेकिन उनकी पत्नी अपर्णा यादव सक्रिय राजनीति में हैं।
-
All Photos: Social Media