-
Mulayam Singh Yadav Second Wife Sadhana Gupta: मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी का नाम मालती देवी था तो दूसरी का नाम साधना गुप्ता है। साधना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)के कारण उनके पति और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह को काफी दुख पहुंचा था।
-
साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुलायम सिंह की फैमिली में कलह सामने आई थी। अखिलेश ने अपने पिता को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया था और खुद उस कुर्सी पर काबिज हो गए थे।
-
साधना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अखिलेश को वैसा नहीं करना चाहिए था। अखिलेश के उस कदम ने मुलायम सिंह को काफी दुख पहुंचाया था। मुलायम को इस बात का दर्द था कि अखिलेश जो भी फैसला कर रहे हैं उससे पार्टी के ज्यादातर लोग असंतुष्ट हैं।
-
साधना ने बताया था कि शिवपाल यादव के साथ भी अखिलेश ने जो किया था उसने भी मुलायम सिंह को काफी दुखी किया था। बता दें कि अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
-
बकौल साधना मुलायम अपनी आंखों के सामने ये सब होता देख रहे थे और कुछ कर नहीं पा रहे थे। बकौल साधना मुलायम को सबसे ज्यादा तकलीफ इस बात की थी कि परिवार और पार्टी में अखिलेश के कारण जो कल ह मची है उसका विरोधी फायदा उठाएंगे।
-
बता दें कि अखिलेश यादव ने पिछले विधानसभा चुनावों से ऐन पहले पार्टी में भारी फेरदबदल किया था और अपने चाचा शिवपाल सहित अमर सिंह समेत कई पुराने नेताओं को बाहर निकाल दिया था।
-
Photos: PTI and Social media