-
Mulayam Singh Yadav Second Wife Sadhana Gupta: मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की हैं। उनकी दूसरी पत्नी का नाम साधना गुप्ता है। साल 2016 में जब मुलायम के कुनबे की कलह जगजाहिर हुई थी तब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सौतेली मां साधना गुप्ता (Akhilesh Yadav Step Mother) पर कई तरह के आरोप लगे। यहां तक कहा गया कि वह अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को लेकर मुलायम के परिवार को तोड़ना चाहती हैं। तब पूरे विवाद पर उन्होंने अपनी सफाई मीडिया में दी थी।
-
साधना गुप्ता ने बताया था कि उनपर जो भी आरोप लगाए गए वह किसी नीच मानसिकता की उपज थी। बकौल साधना अखिलेश और उनके बीच किसी भी तरह के मनमुटाव जैसी कोई चीज नहीं है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhana-gupta-son-prateek-yadav-this-is-why-dimple-yadav-akahilesh-yadav-step-brother-is-out-of-politics/1690653/">मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी के बेटे हैं प्रतीक, इसलिए राजनीति से दूर हैं अखिलेश यादव के सौतेले भाई</a> )
-
शिवपाल यादव को लेकर उन्होंने कहा था कि शिवपाल के लिए मुलायम सिंह यादव और उनके दिल में बहुत इज्जत है। उनको उनका हक मिलना चाहिए था।
-
साधना ने बताया था कि शिवपाल ने वो दिन भी देखे हैं जब गरीबी के कारण शिवपाल जिस दरी पर सोते थे उसे ही ओढ़ कर ठंड से खुद को बचाते थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-mulayam-singh-yadav-second-wife-and-akhilesh-yadav-stepmother-sadhana-gupta-revealed-her-wish-for-son-prateek-yadav/1684377/">‘चाहती हूं मेरा बेटा प्रतीक भी बने राजनेता..’, मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना ने खोले थे कई राज</a> )
-
बता दें कि साधना गुप्ता परिवार में शिवपाल सिंह यादव की पत्नी के बेहद करीब हैं। कई पारिवारिक कार्यक्रमों में दोनों साथ नजर आ चुकी हैं।
-
राम गोपाल यादव मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई हैं। उनको लेकर साधना ने कहा था कि पता नहीं उन्होंने परिवार में दरार बढ़ाने का काम क्यों किया।
-
बकौल साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव ने हर मौके पर राम गोपाल को इज्जत दी और हमेशा उनकी सलाह को तवज्जो भी दी। फिर भी उन्होंने मुलायम सिंह यादव का साथ नहीं दिया। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhana-gupta-on-her-stepson-akhilesh-yadav-dimple-yadav-ramgopal-yadav-and-prateek-yadav/1681056/">‘अखिलेश यादव को कभी सौतेला नहीं समझा..’, जब मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना ने खोले कई राज</a> )
-
साधना गुप्ता ने भावुक होते हुए ये भी कहा कि मैंने तो उनके आंसू भी पोछे हैं। साधना ने बताया कि जब उनकी पत्नी का देहांत हुआ तो वह बहुत दुखी थे और मैंने उनके पास जाकर उन्हें सांत्वना देते हुए उनके आंसू भी पोछे थे। लेकिन मेरे ऊपर आरोप लगाने में कोई भी पीछे नहीं रहा।
-
Photos: Social Media And PTI
