-
Mulayam Singh Yadav Second Wife Sadhana Gupta: मुलायम सिंह यादव ने दो शादी की है। उनकी दूसरी पत्नी का नाम साधना गुप्ता है। साल 2017 में जब मुलायम के परिवार में कलह हुई थी तब साधना गुप्ता का नाम काफी चर्चा में रहा था। तब कहा गया था कि उन्होंने अपने बेटे प्रतीक यादव (Prateek Yadav) के लिए सौतेले बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।
-
2017 में अपने ऊपर लगे आरोपों पर साधना गुप्ता ने मीडिया में आकर सफाई दी थी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि अखिलेश यादव संग उनके कैसे संबंध हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-vs-lalu-prasad-yadav-when-akhilesh-yadav-father-get-angry-over-rajlakshmi-yadav-father-rjd-chief/1700974/">‘कांग्रेस के तलवे चाटते हो, मुझे नहीं बनने दिया पीएम’, जब समधी लालू प्रसाद पर ही भड़क गए थे मुलायम सिंह</a> )
-
साधना गुप्ता ने कहा था कि अखिलेश और प्रतीक मेरी दो आंखें हैं। दोनों के लिए दिल में बराबर जगह है।
-
साधना गुप्ता ने कहा था कि आज तक कभी अखिलेश को मैंने सौतेला बेटा नहीं समझा। मेरे लिए वह हमेशा मेरा बड़ा बेटा रहा है।
-
साधना गुप्ता ने कहा कि आज तक ना मैंने कभी अखिलेश को कुछ कहा है और ना ही उन्होंने मुझसे कभी ऊंची आवाज में बात की। हम दोनों में तो कभी कोई मनमुटाव रहा ही नहीं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhana-gupta-son-prateek-yadav-this-is-why-dimple-yadav-akahilesh-yadav-step-brother-is-out-of-politics/1690653/">मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी के बेटे हैं प्रतीक, इसलिए राजनीति से दूर हैं अखिलेश यादव के सौतेले भाई</a> )
-
साल 2017 में जब मुलायम सिंह के परिवार में झगड़ा हुआ तब बकौल साधना अखिलेश हमेशा उनसे बात करते रहे। साधना गुप्ता ने कहा ता कि अखिलेश ने जितना इन दिनों उनसे बात की उतना तो कभी भी नहीं की थी।
-
बता दें कि 80 के दशक में मुलायम अपने से करीब 20 साल छोटी तलाकशुदा साधना गुप्ता पर दिल हार बैठे थे।
-
साधना और मुलायम की प्रेम कहानी भले ही चोरी छिपे चल रही थी, लेकिन मुलायम की मां और उनकी पत्नी मालती को इस रिश्ते की खबर लग चुकी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुलायम पर परिवार का दबाव था, जिस वजह से मुलायम सिंह ने हमेशा इस रिश्ते को छिपा कर रखा। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/akhilesh-yadav-on-mulayam-singh-yadav-and-his-step-mother-sadhana-gupta-only-dimple-yadav-is-the-person-who-he-trust/1677956/">‘सिर्फ पत्नी ही देती है साथ..’, मुलायम से रार के बाद अखिलेश यादव ने बताई थी डिंपल की अहमियत</a> )
-
साल 2003 में अखिलेश यादव की मां मालती देवी के निधन के बाद मुलायम ने सार्वजनिक तौर पर साधना गुप्ता को पत्नी स्वीकारा। ( Photos: Social Media)