-
Mulayam Singh Yadav Second Wife Sadhana Gupta: मुलायम सिंह यादव ने दो शादी की है। पहली पत्नी मालती देवी के निधन के बाद साधना गुप्ता को मुलायम ने पत्नी का दर्जा दिया। साधना गुप्ता के अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और डिंपल यादव (Dimple Yadav) संग बहुत खास संबंध नहीं है। परिवार में वह मुलायम के छोटे भाई शिवपाल (Shivpal Yadav) के बेहद करीब हैं।
-
अखिलेश यादव की मां मालती देवी के निधन के बाद साल 2003 में मुलायम ने साधना गुप्ता को सार्वजनिक तौर पर पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। (यह भी पढ़ें: यूं साधना गुप्ता के करीब आए थे शादीशुदा मुलायम सिंह, जानिए कैसे आगे बढ़ी थी प्रेम कहानी )
-
साधना गुप्ता की भले अपने सौतेले बेटे अखिलेश यादव से बहुत अच्छी ना बनती हो लेकिन वह पति के भाई शिवपाल को बहुत मानती हैं।
-
साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुलायम परिवार में जब घमासान मचा था तब भी साधना गुप्ता शिवपाल यादव की तरफ ही थीं।
-
साधना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शिवपाल यादव ने हर कदम पर मुलायम को राम मानकर लक्ष्मण की तरह सेवा की। उन्हें उनका हक मिलना चाहिए। https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhna-gupta-had-told-pain-said-i-do-not-like-to-be-called-akhilesh-yadav-step-mother/1753321/
-
साधना गुप्ता शिवपाल सिंह यादव की पत्नी सरला देवी की भी बहुत अच्छी दोस्त हैं। दोनों देवरानी जेठानी में काफी मधुर संबंध हैं।
-
साधना यूं तो हमेशा अपने ससुराल सैफई से दूर ही रहती हैं। लेकिन जब शिवपाल और सरला ने अपने इकलौते बेटे आदित्य की शादी सैफई से की थी तब साधना वहां मौजूद रही थीं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-friend-mulayam-singh-yadav-akhilesh-yadav-dimple-yadav-to-hema-malini-dharmendra-these-politicians-did-love-intercaste-love-marriages-amid-family-objection/1721759/">किसी को तलाकशुदा तो किसी को जाति-धर्म से बाहर हुआ प्यार, इन 5 नेताओं को शादी के लिए करना पड़ा था संघर्ष</a> )
