-
Mulayam Singh Yadav Second Wife: मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी का नाम मालती देवी तो दूसरी का नाम साधना गुप्ता (Sadhana Gupta) है। अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) मालती देवी के बेटे हैं। साधना गुप्ता लखनऊ में रहती हैं। वह अपने ससुराल सैफई से दूर ही रहती हैं।
-
साधना गुप्ता भी इटावा की ही रहने वाली हैं। 2003 में पहली पत्नी के निधन के बाद मुलायम सिंह यादव ने उन्हें सार्वजनिक तौर पर पत्नी बताया था। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-friend-mulayam-singh-yadav-akhilesh-yadav-dimple-yadav-to-hema-malini-dharmendra-these-politicians-did-love-intercaste-love-marriages-amid-family-objection/1721759/">किसी को तलाकशुदा तो किसी को जाति-धर्म से बाहर हुआ प्यार, इन 5 नेताओं को शादी के लिए करना पड़ा था संघर्ष</a> )
-
साधना गुप्ता मुलायम के संपर्क में आने से पहले ही शादीशुदा थीं। उनका तलाक हो चुका था। पहले पति से उनके एक बेटे हैं। बेटे का नाम प्रतीक यादव है।
-
मुलायम और साधना के रिश्तों के बारे में जब सपा नेता के परिवार को पता चला तो घर के अंदर से काफी विद्रोह हुआ। अखिलेश यादव भी पिता के इस फैसले से काफी नाराज हुए। हल ये निकला कि साधना गुप्ता लखनऊ ही रहेंगी और सैफई कभी नहीं आएंगी। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhana-gupta-revealed-about-her-relationship-with-dimple-yadav-husband-sp-chief-akhilesh-yadav/1701948/">मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी संग कैसे हैं अखिलेश यादव के संबंध, खुद साधना गुप्ता ने खोले थे राज</a> )
-
साधना फिलहाल लखनऊ में ही रहती हैं। मुलायम सिंह यादव भी साथ ही रहते हैं।
-
साधना गुप्ता अपने ससुराल की शादियों से भी दूर ही रहती हैं। हाल ही में मुलायम परिवार में शादी थी उस शादी से भी वह नदारद थीं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-to-sunny-deol-and-yogi-aditya-nath-lalu-prasad-yadav-son-tejashwi-yadav-know-which-indian-politician-has-maximum-number-of-siblings/1753336/">मुलायम सिंह यादव से योगी आदित्यनाथ तक, इन राजनेताओं में किसी के 9 तो किसी के हैं 7 भाई-बहन</a> )
-
-
Photos: Social Media
