-
Mulayam Singh Yadav Daughter: मुलायम सिंह यादव के परिवार के कई सदस्य राजनीति में सक्रिय हैं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और मुलायम तो मुख्यमंत्री जैसे पद पर भी रह चुके हैं। अब परिवार की महिलाएं भी पॉलिटिक्स में आ रही हैं। मुलायम की बहू डिंपल यादव (Dimple Yadav) सांसद भी रह चुकी हैं। डिंपल की एक ननद हैं अनुभा यादव। अनुभा (Anubha Yadav) शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) की बेटी हैं। आइए जानते हैं अनुभा यादव से जुड़ी कुछ बातें:
-
अनुभा मुलायम सिंह यादव की भतीजी हैं। शिवपाल यादव और सरला देवी की दो संतानों में से अनुभा बड़ी हैं। शिवपाल के एक बेटे हैं जिनका नाम आदित्या यादव है। (यह भी पढ़ें: करोड़ों की मालकिन हैं मुलायम और शिवपाल की पत्नियां, जानिए कहां से होती है कमाई )
-
अनुभा की शादी हो चुकी है। अनुभा की शादी शिवपाल यादव ने IAS अफसर से की है। (यह भी पढ़ें: जो दरी बिछाते उसे ही ओढ़ कर सो जाते थे शिवपाल, नहीं टालते भाई मुलायम की कोई बात )
-
अनुभा के पति और शिवपाल के दामाद का नाम अजय यादव है। अजय तमिलनाडु काडर के आईएएस अधिकारी हैं। (यह भी पढ़ें: ‘जिसने मेरी जान लेनी चाही उसी से मिला लिया हाथ..’, जब अखिलेश के कारण छलका था मुलायम का दर्द )
डिंपल यादव की ननद अनुभा पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने एमडी किया है। (यह भी पढ़ें: करोड़ों के गहने पहनती हैं साधना गुप्ता, ज्वेलरी में सास से गरीब हैं डिंपल ) अनुभा लखनऊ में ही टेंडर पाम नाम से मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल भी चलाती हैं। (यह भी पढ़ें: मुलायम फैमिली में सबसे ज्यादा गुस्सैल हैं डिंपल, लेकिन एक मामले में हैं लाजवाब ) साल 2020 में खुद शिवपाल यादव ने हवन पूजा के साथ अस्पताल का शुभारंभ किया था। (यह भी पढ़ें: जब शिवपाल यादव को अखिलेश यादव के सामने ही सिपाही ने जड़ दिया था थप्पड़ ) -
अखिलेश यादव की बहन अनुभा और बहनोई अजय यादव की एक सुंदर सी बेटी है। (यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह की ये बहू हैं MBBS डॉक्टर, अपने पति से ज्यादा पढ़ी लिखी हैं डिंपल यादव की देवरानी )
-
Photos: Social Media