-
Dimple Yadav Akhilesh yadav: अखिलेश यादव देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार से आते हैं। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के परिवार से 18 सदस्य सक्रिय राजनीति में हैं। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल भी पॉलिटिक्स में हैं। डिंपल राजनीतिक मैदान में कई दफे पति का बचाव करती दिख चुकी हैं।
-
कई बार अखिलेश यादव और डिंपल यादव एक साथ मीडिया इंटरव्यूज में दिख चुके हैं। दोनों एक दूसरे की तारीफ और बचाव भी करते दिख जाते हैं।
-
एक बार एक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू में पत्रकार ने अखिलेश यादव को जातिवादी कहते हुए उनपर निशाना साधा।
-
अखिलेश ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए उन्हें ठोकीदार नाम से संबोधित किया और कहा कि बाबा ने अधिकारियों से कहा कि ठोको नीति से काम करो। ठोकीदार ने बेकसूरों को भी ठोका। ( ‘अगली बार हम भी गोबर और पांच थन वाली गाय पर मांगेंगे वोट’, अखिलेश यादव ने जब योगी-मोदी पर साधा था निशाना )
-
अखिलेश को असहज करते हुए पत्रकार ने उनसे फिर पूछ लिया कि अगर आप जातिवादी नहीं हैं तो फिर यादव रेजिमेंट की मांग क्यों कर रहे थे। अखिलेश कुछ बोलते उससे पहले ही डिंपल उनके बचाव में कूद पड़ीं।
-
डिंपल ने कहा कि मैं गढ़वाल से आती हूं। सबको पता है कि सेना में गढ़वाल रेजिमेंट है। अगर गढ़वाल रेजिमेंट का होना जातिवाद नहीं है तो फिर यादव रेजिमेंट की बात करना जातिवाद कैसे हो गया। (यह भी पढ़ें: देवर की शादी में नेग के लिए अड़ गई थीं डिंपल यादव, जानिए शिवपाल के बेटे ने क्या दिया था गिफ्ट )
-
बता दें कि डिंपल राजपूत परिवार से हैं। उनके पिता आरसीएस रावत आर्मी में कर्नल रहे हैं। अखिलेश यादव ने उनसे लव मैरिज की है। दोनों की शादी 24 नवंबर 1999 को हुई थी।
-
Photos: Social Media
