-
Mulayam Singh Yadav Daughter in Law Dimple Yadav: डिंपल यादव अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) की पत्नी और मुलायम सिंह यादव की बहू हैं। संसद तक का साफर तय करने वाली मुलायम कुनबे की पहली महिला का खिताब भी डिंपल के नाम ही दर्ज है। डिंपल यादव सक्रिय राजनीति के साथ ही परिवार की जिम्मेदारियां भी बखूबी निभाती हैं। घर की शादियों में डिंपल यादव का जुदा अंदाज देखने को मिलता है।
-
डिंपल यादव घर की शादियों में पूरी तरह से भागीदारी रखती हैं। हर कार्यक्रम में वह बेहद सक्रिय दिखती हैं। कुछ शादियों में तो डिंपल का जुदा अंदाज पूरे देश ने देखा था।
-
शिवपाल यादव के बेटे आदित्या की शादी में डिंपल चिट्टिया कलाइयां गाने पर जमकर थिरकी थीं। उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था। (यह भी पढ़ें: IAS अफसर से की है शिवपाल यादव ने बेटी की शादी, जानिए क्या करती हैं डिंपल यादव की ननद )
-
डिंपल यादव के साथ उनके पति अखिलेश और परिवार के दूसरे सदस्य भी खूब नाचे थे।
-
अपने देवर की शादी में डिंपल यादव भाभी के नेग के लिए अड़ गई थीं। जब आदित्य ने उन्हें कार की चाबी दी तब जाकर वह मानी थीं। (यह भी पढ़ें: देवर की शादी में नेग के लिए अड़ गई थीं डिंपल यादव, जानिए शिवपाल के बेटे ने क्या दिया था गिफ्ट )
-
मुलायम के पोते तेज प्रताप यादव के पिता रतन सिंह का निधन कई साल पहले हो गया था। तेज प्रताप की बहन की शादी में डिंपल ने मां की भूमिका निभाई थी।
-
डिंपल यादव और अखिलेश यादव ने भतीजी दिपाली की शादी में कन्यादान किया था। कन्यादान करने की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल भी हुई थीं। (यह भी पढ़ें: भाई के निधन के बाद डिंपल और अखिलेश ही बन गए मां-बाप, भतीजी की शादी में यू निभाया फर्ज )
-
डिंपल यादव शादियों में खूब मस्ती भी करती हैं। परिवार के साथ तस्वीरें खिंचवाना हो या फिर रिवाजों को निभाना, हर काम में डिंपल सक्रिय नजर आती हैं। (यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी ससुराल से रहती हैं दूर, फैमिली फोटोज में भी नहीं नजर आतीं डिंपल यादव की सौतेली सास )
-
Photos: Social Media
