-
UP Election Results: यूपी की रियासतों से ताल्लुक रखने वाले नेताओं में कई नाम इस बार का यूपी विधानसभा चुनाव भी लड़े थे। इनमें से कुछ की प्रचंड जीत हुई तो वहीं कुछ को उनके क्षेत्र की जनता ने नकार दिया। आइए डालते हैं एक नजर:
-
भदरी रियासत के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपनी पारंपरिक सीट कुंडा से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने सपा के गुलशन यादव को कड़े मुकाबले में पराजित किया।
-
कांग्रेस के काजिम अली खान रामपुर के शाही परिवार के नवाब हैं। इस चुनाव में वह रामपुर सीट पर सपा के आजम खान से पराजित हुए हैं।
-
बीहड़ में भदावर रियासत की रानी पक्षलिका सिंह आगरा के बाह विधानसभा सीट पर एक बार फिर से बीजेपी के टिकट से जीत गई हैं।
-
संजय सिंह अमेठी रियासत के राजा हैं। यूपी के दिग्गज नेताओं में शुमार बीजेपी के संजय सिंह अमेठी शहर से सपा की महाराजी प्रजापति से चुनाव हार गए।
-
गोंडा जिले के बरगदी कोट रियासत के कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया एक बार फिर से करनैलगंज विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत गए हैं।
-
सपा के उज्जवल रमण सिंह बरांव रियासत के वारिश हैं। वह प्रयागराज जिले की करछना सीट पर बीजेपी के पीयूष रंजन निषाद से चुनाव हार गए।