-
Mulayam Singh Yadav Shivpal Singh Yadav: यूं तो मुलायम सिंह यादव का परिवार बहुत बड़ा और रसूखदार है लेकिन फैमिली में सपा सांसद के सबसे करीब उनके छोटे भाई शिवपाल रहे हैं। शिवपाल के लिए मुलायम सिंह यादव की अपने बेटे अखिलेश (Akhilesh Yadav)से भी ठन गई थी। मुलायम की दूसरी पत्नी (Mulayam Singh Yadav Second Wife) और अखिलेश यादव की सौतेली मां भी शिवपाल को बहुत मानती हैं।
-
मुलायम सिंह यादव जब राजनीति में आए तो उनके छोटे भाई शिवपाल भी उनके साथ कदम से कदम मिलाते चले। शिवपाल मुलायम की परछाईं की तरह उनके साथ रहते । जब समाजवादी पार्टी बनी तो उसके संस्थापक सदस्यों में मुलायम के साथ शिवपाल यादव भी प्रमुखता से रहे।
-
मुलायम सिंह यादव जब इमरजेंसी के दौरान जेल में बंद थे तब शिवपाल यादव रोजाना उनसे मिलने जेल जाते और उनकी बातें लोगों तक पहुंचाते। यह शिवपाल का करीब रोज का काम था।
-
मुलायम सिंह के साथ औरव उनके लिए शिवपाल ने ना जाने कितने धरने और विरोध प्रदर्शन किये हैं। एक बार पार्टी के विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में एक सिपाही ने उन्हें तमाचा भी जड़ दिया था।
-
मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शिवपाल ने समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह के लिए अपना खून पसीना बहाया है। आज पार्टी जिस मुकाम पर है वहां तक पहुंचने में शिवपाल का बहुत संघर्ष रहा है।
-
2017 में जब अखिलेश यादव ने शिवपाल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया तो परिवार के अंदर ही उन्हें बगावत झेलनी पड़ी थी। उनकी सौतेली मां ने कहा था कि शिवपाल वो शख्स हैं जिन्हंने पार्टी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। सर्दियों की रात में वह दरी पर सोते थे। ठंड लगती तो वही दरी ओढ़ भी लेते। उन्हें इस तरह से पार्टी से नहीं निकाला जाना चाहिए था।
-
राजनीति में अखिलेश के आते ही चाचा और भतीजे में ऐसी ठनी थी कि पार्टी में ही नहीं, घर-परिवार में भी विवाद बढ़ गया था।
फिलहाल शिवपाल पार्टी से बाहर हैं। शिवपाल ने अपनी नई पार्टी बना ली है। -
Photos: PTI and Social Media