-
Ramgopal Yadav: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के परिवार में रामगोपाल यादव ऐसे शख्स हैं जिन्हें समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का चाणक्य कहा जाता है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से शिवपाल (Shivpal Singh Yadav) तक, हर किसी के लिए रामगोपाल यादव की बात काफी मायने रखती है। वो रामगोपाल ही थे जिन्होंने सबसे पहले अखिलेश को सीएम बनाने की बात रखी थी। कई बार पुलिस के आला अधिकारी प्रोफेसर रह चुके रामगोपाल यादव के पैर छूते नजर आए जिसने खूब विवाद भी खड़े किये। आइए देखें कब-कब हुआ ऐसा:
-
साल 2014 में रामगोपाल यादव किसी कार्यक्रम में शामिल होने मथुरा पहुंचे थे। वहां रामगोपाल जैसे ही अपनी कार से उतरे तुरंत तत्कालीन मथुरा डीआईजी गुलाब सिंह ने उनके पैर छू लिये।
-
डीआईजी के पैर छूने के बाद वहां मौजूद पुलिस के दूसरे आला अधिकारी भी वर्दी में रामगोपाल यादव के पैर छूने लगे। (यह भी पढ़ें: जब अखिलेश यादव के सामने घुटनों पर बैठ गए थे IPS अफसर, पैर फैला और हाथ ऊपर कर सुनते रहे थे डिंपल यादव के पति )
-
इससे पहले साल 2013 एटा में एक कार्यक्रम में पहुंचे रामगोपाल यादव के पैर छूते तत्कालीन एसएसपी अजय मोहन शर्मा नजर आए थे।
-
साल 2020 में वृंदावन में सीओ राकेश सिंह यादव ने ड्यूटी के दौरान रामगोपाल यादव के पैर छूते दिखे थे। वीडियो वायरल होने के बाद योगी सरकार ने सीओ राकेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया था।
-
अपने ऊपर दंडात्मक कार्रवाई के बाद राकेश सिंह यादव ने सफाई देते हुए कहा ता कि वह रामगोपाल यादव को अपना गुरु मानते हैं इसलिए पैर छुए थे। (यह भी पढ़ें: जेब से रूमाल निकाल मायावती की जूती साफ करने लगे थे DSP, बसपा चीफ ने देखा तक नहीं )
-
ऐसा नहीं है कि सिर्फ रामगोपाल यादव के पैरों में ही पुलिस के आला अफसर दिखे। इससे पहले भी कई मौकों IAS IPS अफसर नेताओं के पैर छूते दिख चुके हैं। (यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ से ममता बनर्जी तक, जब IAS/IPS अफसरों ने छुए नेताओं के पैर, भूले प्रोटोकॉल )
-
Photos: PTI and Social Media