-
Mulayam Singh Yadav Amitabh Bachchan Relationship: मुलायम सिंह यादव और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) दोनों ही देश की चर्चित शख्सियत हैं। एक ने राजनीति में तो एक ने एक्टिंग की दुनिया में कई बुलंदियों को छुआ। दोनों ने काफी समय एक साथ बिताया है। अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) तो मुलायम सिंह यादव की पार्टी से राज्यसभा की सांसद भी हैं। आइए जानें दोनों परिवारों के बीच कैसा है संबंध।
-
मुलायम सिंह की अमिताभ बच्चन से दोस्ती दिवंगत अमर सिंह ने करवाई थी। इस सदी के शुरुआती सालों में अकसर अमर सिंह, मुलायम और अमिताभ एक साथ नजर आ जाया करते थे।
-
अमिताभ मुलायम सिंह के इतने करीब हुए कि उनके घर शादी ब्याह जैसे कार्यक्रमों में भी पहुंचने लगे। मुलायम के ही कहने पर अमिताभ बच्चन यूपी के ब्रांड एंबेसडर भी बने थे।
-
मुलायम सिंह यादव ने यूपी का सीएम रहते हुए यश भारती सम्मान की शुरुआत की थी। अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन को भी इस सम्मान से नवाजा गया था।
-
जिस दिन ये पुरस्कार दिये जाने थे उस दिन हरिवंश राय बच्चन तबीयत खराब होने के कारण मुंबई से लखनऊ नहीं आ पाए थे। जब मुलायम को ये बात पता चली तो वह सीधे मुंबई अमिताभ के बंगले पर पहुंच गए। मुंबई जाकर मुलायम ने हरिवंश राय बच्चन को सम्मानित किया था।
-
अमिताभ बच्चन के परिवार का कभी भी मुलायम सिंह या उनके परिवार के किसी भी सदस्य से कोई मनमुटाव नहीं रहा है। जया बच्चन की पार्टियों में मुलायम परिवार के लोग शामिल होते रहे हैं।
-
अमर सिंह को मुलायम और अमिताभ के बीच की कड़ी मानी जाती थी। लेकिन अमर सिंह के समाजवादी पार्टी से बाहर होने के बाद भी बच्चन परिवार का मुलायम सिंह से संबंध घनिष्ठ ही रहा। (Photos: PTI and Social Media)