-
संसद भवन परिसर में कई बार ऐसे मौके आए जब विरोधी दल के नेताओं ने आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे के प्रति सम्मान व्यक्त किया। कभी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) बीजेपी के योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditya Nath) के साथ हंसी मजाक करते दिखे तो कभी सुब्रमण्यम स्वामी (Subramaniam Swamy) गुलाम नबी आजाद से गर्मजोशी से मिलते। देखें संसद भवन परिसर के अंदर की कुछ ऐसी ही खूबसूरत तस्वीरें:
-
डीएमके नेता कनिमोझी का बाहें खोलकर स्वागत करतीं बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी।
-
सपा सांसद मुलायम सिंह यादव को सहारा देते एनसी नेता फारूक अब्दुल्ला।
-
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद के साथ।
-
स्मृति ईरानी के साथ हंसी मजाक करते अमर सिंह।
-
बीजेपी के सुरेश प्रभु कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला के साथ।
-
लाल कृष्ण आडवाणी को सहारा देतीं कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी।
-
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से गले मिलकर स्नेह दिखाते फारूक अब्दुल्ला।
-
गुलाम नबी आजाद की ओर हाथ बढ़ाते बीजेपी के राजनाथ सिंह।
-
सपा के आजम खान और मुलायम सिंह यादव के साथ हंसी-ठिठोली करते बीजेपी के मुख्तार अब्बास नकवी। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-hug-yogi-adityanath-to-sonia-gandhi-give-support-to-bjp-lk-advani-see-11-photos-of-indian-politics/1728559/">जब अदावत भूल दिया प्यार और सम्मान, देखें भारतीय राजनीति की 11 खूबसूरत तस्वीरें</a> )
-
बीजेपी के साक्षी महाराज और फारूक अब्दुल्ला। (All Photos: Indian Express Archive)
