-
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय में अकसर एक युवती चर्चा का विषय रहती है। यह युवती कभी अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) के साथ नजर आई तो कभी मुलायम सिंह (Mulayam Singh Yadav) तो कभी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के साथ। आइए जानें कौन है यह लड़की।
-
इस युवती का नाम हैं चाहत मल्होत्रा। चाहत एक सिंगर और सोशल एक्टिविस्ट हैं।
-
चाहत मल्होत्रा सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर हैं। उनके कई गाने यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं।
-
चाहत मल्होत्रा समाजवादी पार्टी के कामों से प्रभावित हो इसकी सदस्य बन गई थीं।
-
2022 के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी का एंथम ‘हम समाजवादी हैं’ चाहत ने ही लिखा है।
-
चाहत मल्होत्रा सपा में यादव परिवार की भी बेहद करीबी हैं।
-
चाहत उसी स्कूल से पढ़ी हैं जहां अखिलेश यादव के बच्चे पढ़ाई करते हैं।
-
चाहत ने नोएडा के चर्चित आरुषि हत्याकांड पर भी एक गाना बनाया था जो बहुत पॉपुलर हुआ था।