-
Dimple Yadav Jaya Bachchan Relationship: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बीच अच्छे संबंध हैं। अमिताभ की पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं। जया बच्चन भी मुलायम परिवार के काफी करीब हैं। आइए देखें मुलायम सिंह यादव की बहू (Mulayam Singh Yadav Daughter in Law) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव से जया बच्चन के कैसे संबंध हैं।
-
-
2014 से 2019 तक समजावादी पार्टी की ओर से सिर्फ ये दो महिला नेता ही संसद में थीं। एक राज्य सभा से तो एक लोकसभा से।
-
डिंपल ने धमकाते हुए कहा था कि भैयाजी की गुडबुक में आप लोग नहीं आएंगे और वह बिना भाषण दिए ही यहां से चली जाएंगी।(All hotos: Social Media)
-
डिंपल के साथ जया बच्चन ने कई चुनावी सभाएं की हैं। चुनावी दौरों में भी दोनों के बीच कमाल की बॉन्डिंग नजर आती है।
-
डिंपल ने बिना नाम लिए चाचा, अमर सिंह और सौतेली मां साधना गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश इन सब चीजों के होने से और मजबूत हो कर सामने आए हैं। (All Photos: Social Media And PTI)
-
2019 में डिंपल यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। तब उनके नामांकन में जया बच्चन भी मौजूद थीं।
-
अखिलेश यादव और डिंपल यादव के साथ जया बच्चन। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-to-rajlakshmi-yadav-father-lalu-prasad-hema-malini-dharmendra-these-politicians-married-with-much-younger-women/1718023/">मुलायम सिंह यादव से दिग्विजय सिंह तक, किसी से 27 तो किसी से 25 साल छोटी हैं उनकी पत्नियां</a> )
-
(PHOTOS: PTI And Social Media)