-
Mukesh Ambani Nita Ambani : मुकेश अंबानी देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन हैं। संपत्ति की बात करें तो पूरे एशिया में उनसे ज्यादा पैसे किसी के पास नहीं हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी चर्चित हैं। अंबानी परिवार बेहद पूजा-पाठ भी करता है। आइए जानें कौन हैं अंबानी परिवार के आध्यात्मिक गुरु (Mukesh Ambani Spiritual Guru):
-
मुकेश अंबानी के आध्यात्मिक गुरु का नाम रमेश भाई ओझा है। रमेश भाई ओझा भी गुजरात के ही रहने वाले हैं।
-
रमेश भाई ओझा का जन्म ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनकी दादी भागवत पुराण को बहुत मानती थीं। वह चाहती थीं कि उनके घर में रोज भागवत कथा कही जाए।
-
अपनी दादी की इच्छा पूरी करने के लिए रमेश भाई ओझा के बड़े भाई रोज घर में भागवत कथा कहा करते थे। तब रमेश भाई अपनी मां के गर्भ में थे। रमेश भाई कहते हैं कि वह गर्भ के अंदर ही रोज भागवत सुना करते थे।
-
रमेश भाई ओझा ने ग्रेजुएशन करने के बाद आध्यात्म की दुनिया में कदम रखा। देखते ही देखते वह चर्चित आध्यात्मिक गुरु बन गए।
-
धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन भी उनके कार्यक्रम देखा करती थीं। एक दिन उन्होंने रमेश भाई को अपने घर कथा करने के लिए बुलाया। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mukesh-ambani-mother-and-nita-ambani-mil-kokilaben-unknown-intersting-facts-about-anil-ambani-mom-and-tina-ambani-mil/1764621/">आलीशान गाड़ियों की शौकीन हैं मुकेश अंबानी की मां, जानें कोकिलाबेन से जुड़ी ये रोचक बातें</a> )
-
हफ्ते भर चले उस भागवत पाठ के बाद धीरूभाई अंबानी भी उनके मुरीद हो गए। वहां से रमेश भाई ओझा को ही अंबानी परिवार के हर धार्मिक प्रतिष्ठान कराने की जिम्मेदारी मिलने लगी।
-
मुकेश और अनिल अंबानी समेत परिवार के कई सदस्यों के विवाह की पूजा भी रमेश भाई ओझा ने ही की थी।
-
पिता के जाने के बाद मुकेश और अनिल अंबानी ने रमेश भाई ओझा को अपना आध्यात्मिक गुरु मान लिया है।
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों भाइयों में जब विवाद हुआ था तब रमेश भाई ओझा ने ही मध्यस्थता कर मामले को सुलझाया था।
-
Photos: Social Media