-

Mukesh Ambani Sister Deepti Salgaonkar: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) के संस्थापक धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) की विरासत उनके दोनों बेटे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अनिल अंबानी (Anil Ambani) बखूबी संभाल रहे हैं। ये कम लोग ही जानते हैं कि मुकेश अंबानी की दो सगी बहनें भी हैं। बहनों का नाम नीना और दीप्ति है। दीप्ति धीरूभाई की सबसे छोटी संतान हैं। उन्होंने मुकेश अंबानी के दोस्त से लव मैरिज की है।
-
दीप्ति अंबानी के पति का नाम राज सालगांवकर है। राज मूल रूप से गोवा के रहने वाले हैं और वहीं पर सेटल हैं। दीप्ति भी शादी के बाद गोवा में ही परिवार के साथ रहती हैं। (यह भी पढ़ें: पड़ोस में रहते थे मुकेश अंबानी के दोस्त, भाई के दोस्त को यूम दिल दे बैठी थीं दीप्ति )
-
दीप्ति और राज की शादी 1983 में हुई थी। शादी के बाद वह मुंबई से गोवा शिफ्ट हो गई थीं। दिल से पूरी मराठी दीप्ति के लिए गोवा में सेटल होना काफी चुनौती भरा रहा। (यह भी पढ़ें: आलीशान गाड़ियों की शौकीन हैं मुकेश अंबानी की मां, इतने शान से जीती हैं लाइफ )
-
जब वह ससुराल गईं तो उन्हें अपनी सास समेत परिवार के कई लोगों से बात करने में भी दिक्कत होती थी। क्योंकि उन लोगों को कोंकणी के सिवा कोई और भाषा आती नहीं थी। और दीप्ति को कोंकणी नहीं आती थी। (यह भी पढ़ें: जानिए हमेसा पिंक साड़ी ही क्यों पहनती हैं मुकेश अंबानी की मां )
इसके अलावा मुंबई के बाद गोवा के सुनसान और शांत ससुराल में दीप्ति का मन नहीं लगता था। एक बार वह झल्ला कर पिता से शिकायत कर बैठीं कि ये कहां आ गई मैं। यहां तो एकदम सन्नाटा है। किसी तरह की कोई मस्ती भी नहीं है। (यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के कुक की लाखों में है सैलरी, खाने में ये पसंद करते हैं रिलायंस चीफ ) -
तब धीरूभाई ने उन्हें समझाया कि तुम जिस चीज की कमी महसूस कर रही हो उसे वहां बनाओ। देखते देखते दीप्ति गोवा के रंग में रंग गईं। अब वह कोंकणी भी जानती हैं और गोवा की लाइफस्टाइल भी जीती हैं। (यह भी पढ़ें: कुछ भी हो जाए इन 6 बातों से कभी समझौता नहीं करते मुकेश अंबानी )
-
Photos: Social Media