
Mukesh Ambani Nita Ambani: मुकेश अंबानी औऱ नीता अंबानी दुनिया के सबसे अमीर दंपत्तियों में से एक हैं। भारत समेत पूरे एशिया में इनसे ज्यादा दौलत किसी के पास नहीं है। मुकेश और नीता अंबानी की लग्जरी लाइफस्टाइल अकसर चर्चा में रहती है। कई बार फैमिली से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें भी मीडिया में आई हैं। दरअसल कई बार नीता अंबानी अपने इंटरव्यूज में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर कर चुकी हैं। 
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि बतौर मां वह कैसी हैं और बच्चे अपनी प्रॉब्लम्स लेकर किसके पास पहले जाते हैं। 
नीता अंबानी ने बताया था कि वह बच्चों के हर मूवमेंट की जानकारी रखती हैं। उन्हें पता रहता है कि आकाश और अनंत कब क्या कर रहे हैं। 
नीता अंबानी के अनुसार वह हमेशा अपने बच्चों से कहती हैं कि वह उनकी दोस्त हैं, लेकिन सच तो ये है कि वह उनकी मां हैं। ये बात उनके बच्चे भी समझते हैं और दोस्त और मां के बीच के फर्क को भी भली भांति समझते हैं। -
बकौल नीता अंबानी उनके बच्चे उनसे किसी तरह की छूट तो ले सकते हैं लेकिन उनका फायदा नहीं उठा सकते।

नीता से पूछा गया कि आकाश, ईशा और अनंत को कोई प्रॉब्लम होती है तो वो आपके पास पहले आते हैं या फिर पिता मुकेश अंबानी के पास जाते हैं? 
नीता अंबानी ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि ये निर्भर करता है कि मेरा मूड कैसा है। अगर आईपीएल चल रहे होते हैं तो बच्चों को पता है कि मां से बात करना अभी ठीक ऑप्शन नहीं है। तब वह अपने पिता के पास जाते हैं। -
बता दें कि नीता और मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं। बेटी ईशा और बेटा आकाश जुड़वा हैं। उसके बाद अनंत का जन्म हुआ। आकाश और ईशा नीता अंबानी की शादी के आठ साल पैदा हुए थे।
-
All Photos: Social Media