-
Mukesh Ambani Nita Ambani House Antillia: मुकेश अंबानी एशिया के सबसे धनी बिजनेसमैन हैं। रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज के चीफ मुकेश अंबानी परिवार के साथ मुंबई में अपने आलीशान घर एंटीलिया में रहते हैं। 27 मंजिला एंटीलिया दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है। आइए जानें मुकेश अंबानी के आशियाने में कितने का पानी औऱ बिजली खर्च होता है।
-
मुकेश अंबानी एंटीलिया में साल 2010 में शिफ्ट हुए थे। साल 2010 में ‘मुंबई मिरर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश और नीता अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ का पहला बिजली का बिल 70 लाख रुपए से अधिक का आया था।
-
नीता ने बताया था कि उस वक्त उनके जानने वाले कहते थे कि, नीता तुम मुकेश का दूसरा प्यार हो। पाताल गंगा प्रोजेक्ट उनके लिए तुमसे पहले हैं।
-
‘बेस्ट’ के अधिकारियों के मुताबिक ‘एंटीलिया’ में एलिवेटेड पार्किंग और एक्सटेंसिव एयर कंडीशनिंग की व्यवस्था है। जिसमें अच्छी-खासी बिजली की खपत होती है। इसी कारण घर का बिजली बिल करोड़ रुपए के लगभग आता है।
-
मुकेश अंबानी के एंटीलिया में जिम, प्राइवेट थियेटर, पार्किंग, स्विमिंग पूल, ऑफिस स्पेस जैसे सुख सुविधा के तमाम साधन मौजूद हैं।
-
साल 2011 में महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज चह्वाण ने विधानसभा में बताया था कि मुकेश अंबानी के एंटीलिया में हर महीने 5.65 लाख लीटर पानी की सप्लाई दी जाती है। सदन में बताए इन आंकड़ो में कहा गया था कि एक दिन में अंबानी के यहां करीब 18,230 लीटर पानी की खपत है।
-
मुंबई में तब प्रति व्यक्ति पानी की खपत का जो आंकड़ा था उसके हिसाब से मुकेश अंबानी के घर एक दिन में 405 लोगों के इस्तेमाल के बराबर पानी खर्च होता था।
-
Photos: Social Media