-

Dhirubhai Ambani: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पिता धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज की नींव रखी थी। बेहद मामूली परिवार के धीरूभाई ने अपनी दूरदर्शिता से अरबों की कंपनी खड़ी कर डाली थी। आज उनके बड़े बेटे मुकेश एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं। छोटे बेटे अनिल अंबानी (Anil Ambani) की शादी एक्ट्रेस टीना मुनीम (Tina Munim) से हुई है। हालांकि धीरूभाई नहीं चाहते थे कि टीना उनकी बहू बनें। आइए जानें ससुर और बहू में कैसे थे संबंध:
-
अनिल अंबानी और टीना अंबानी दोनों इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि शादी के लिए उन दोनों को बहुत पापड़ बेलने पड़े थे। धीरूभाई अंबानी नहीं चाहते थें कि कोई फिल्म एक्ट्रेस उनके घर की बहू बने।
-
हालांकि अनिल अंबानी अड़े रहे और आखिरकार बेटे की जिद के सामने पिता को झुकना पड़ा था।
-
फरवरी 1991 में टीना और अनिल अंबानी की शादी धूमधाम से हुई।
-
शादी के बाद टीना को दो बेटे हुए। बेटों के नाम हैं- जय अंशुल और जय अनमोल।
-
टीना अंबानी के अपने ससुर से काफी अच्छे संबंध थे। उनके निधन के इतने सालों बाद भी टीना अकसर उनको याद कर भावुक हो जाती हैं। सोशल मीडिया में वह अकसर अपने ससुर की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।
टीना धीरूभाई के लिए कहती हैं कि आपकी तरह दूसरा कोई नहीं हो सकता। आपने हमेशा हम लोगों को जड़ों से जुड़े रहने की शिक्षा दी। वो आप ही हैं जिसने हम सभी को दुनिया का सबसे अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी। -
टीना अपने ससुर धीरूभाई के लिए कहती हैं कि हम लोग आपको बहुत बुरी तरह से याद करते हैं। आप हमारे अंदर हमेशा मौजूद रहते हैं। हमें पता है कि आप ऊपर से हमें देख रहे होंगे और हमें आगे बढ़ता देखना चाहते होंगे।
-
टीना अंबानी ने अपने दिवंगत ससुर के लिए ये बातें उनके जन्मदिन के मौके पर कही थी। टीना कहती भी हैं कि वह अपने ससुर के बेहद करीब थीं।
-
Photos: Social Media