-
कई एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जो खुशहाल मैरिड लाइफ जी रही हैं। बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं जो शादीसुदा मर्दों से दिल लगा बैठी थीं। शादीशुदा मर्दों से प्यार का नतीजा ये हुआ कि कुछ की पत्नियां बिना तलाक छोड़कर तली गईं तो किसी का डायवोर्स हो गया। ऐसी अभिनेत्रियों में टीना अंबानी (Tina Ambani)से लेकर हेमा मालिनी (Hema Malini) जैसे नाम शामिल हैं।
टीना अंबानी जब एक्टिंग करती थीं तब राजेश खन्ना से दिल लगा बैठी थीं। दोनों के अफेयर का नतीजा ये हुआ कि राजेश खन्ना पत्नी डिंपल कपाड़िया अपने पति को तलाक दिये बिना छोड़कर चली गईं। बाद में राजेश खन्ना और टीना का भी ब्रेकअप हो गया। -
सुष्मिता सेन फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में थीं। विक्रम शादीशुदा थे। सुष्मिता के लिए उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया। लेकिन बाद में सुष्मिता ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था।
-
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी भी शादीशुदा बोनी कपूर से दिल लगा बैठी थीं। श्रीदेवी के प्यार में पागल बोनी ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया और उनसे शादी कर ली।
शबाना आजमी भी शादीशुदा जावेद अख्तर से प्यार कर बैठी थीं। शबाना से शादी के लिए जावेद अख्तर ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया। किरण खेर भी शादीशुदा अनुपम खेर से प्यार कर बैठी थीं। किरण खेर से प्यार में अनुपम खेर का उनकी पहली पत्नी से तलाक हो गया। -
कंगना रनौत का नाम रितिक रौशन संग जुड़ा था। कंगना के मुताबिक रितिक ने उनसे शादी का वादा किया था। दोनों के रिलेशनशिप की खबरें जब मीडिया में आईं तो उसके कुछ दिनों बाद ही रितिक की पत्नी उनसे तलाक लेकर अलग हो गईं। हालांकि ये सुजैन ने ये कभी नहीं कहा कि उन्होंने रितिक से तलाक कंगना के कारण लिया।