-
केरल की एक अदालत ने बुधवार को बीड़ी व्यवसायी मोहम्मद निशाम को एक सुरक्षा गार्ड की हत्या के अपराध में दोषी ठहराया। निशाम ने पिछले साल गुस्से में आकर अपनी आलीशान हमर कार सुरक्षा गार्ड पर चढ़ा दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। गुरुवार को निशाम की उम्रकैद की सजा सुनाई गई। इसके अलावा, उस पर 71 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। निशाम इस मर्डर से पहले भी कई बार विवादों में घिर चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस पर 16 अापराधिक मामले दर्ज हैं। वह एक बार एक महिला कॉन्स्टेबल को अपनी लग्जरी कार में लॉक कर चुका है। कॉन्स्टेबल ने उससे पूछताछ करने की कोशिश की थी। निशाम बेहद लग्जरी लाइफ जीता है। उसके पास बेंटले, एश्टन मार्टिन, फरारी, जगुआर से लेकर रॉल्स रॉयस जैसी 18 विदेशी कारों का काफिला है। आगे की स्लाइड्स में जानें निशाम से जुड़ी कुछ दूसरी अहम बातें
मामला पिछले साल 29 जनवरी का है जब एक आलीशान आवासीय काम्प्लेक्स ‘शोभा सिटी’ का दरवाजा खोलने में देरी पर कथित रूप से नाराज होकर निशाम ने 51 साल के गार्ड चंद्रबोस को बुरी तरह से पीटने के बाद उसे गाड़ी से कुचल दिया था। अभियोजन पक्ष ने इस मामले में मौत की सजा और गार्ड के परिवार को पांच करोड़ रूपये के मुआवजे की मांग की है। निशाम उस उस वक्त भी विवादों में आ गया था, जब उसके नौ साल के बेटे की फरारी चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। और तो और, घटना के सामने आने के बाद निशाम की पत्नी ने गर्व से बताया था कि उसका बेटा पांच साल की उम्र से ही ड्राइव कर रहा है। पुलिस ने केस दर्ज किया था, जिसकी जांच अब भी चल रही है। -
पुलिस के मुताबिक, निशाम कभी राजदूत बाइक से भी चलता था, जिस पर एक डुप्लीकेट मानव कंकाल बंधा होता था।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निशाम के पास लाखों रुपए के जूतों का कलेक्शन है। इनमें से सांप की खाल से बने एक जूते की कीमत करीब पांच लाख रुपए है।
-
निशाम की कंपनी का नाम किंग बीड़ी कंपनी है। वो इस कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर है। तंबाकू के व्यवसाय के अलावा, उसके पास होटल, रीयल एस्टेट और गहनों का बिजनेस भी है।
-
फेसबुक पर इस शख्स का अकाउंट 'निशाम किंग' के नाम से बना हुआ है। फेसबुक पर उसकी कारों की फोटोज लगी हुई हैं।
-
पड़ोसियों के मुताबिक, निशाम सोसाइटी में रहने वाले दूसरे लोगों के पार्किंग स्पेस में भी अपनी कारें खड़ी कर देता था। वह बेहद गर्म मिजाज का शख्स था, जो किसी से बातचीत करना पसंद नहीं करता था।
-
निशाम के खिलाफ उनकी पत्नी घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा चुकी हैं। पिछले साल हमर वाली घटना के बाद वे अपने बच्चों के साथ कहीं चली गईं। ऊपर की फोटो निशाम के पुश्तैनी मकान की है।