-
तमाम ऐसे राजनेता हैं जिन्होंने दो बार शादियां की। कुछ ने तो दूसरी शादी से हुए अपने बच्चे के हाथ में अपनी राजनीतिक विरासत सौंप दी लेकिन कुछ राजनेता ऐसे भी हैं जिन्होंने दूसरी शादी के बाद अपनी संतान ही नहीं पैदा की। आइए डालें ऐसे ही चंद नेताओं पर एक नजर:
-
मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी का नाम मालती देवी था। अखिलेश यादव मालती देवी और मुलायम सिंह के ही बेटे हैं।
-
मुलायम सिंह यादव ने दूसरी शादी तलाकशुदा साधना गुप्ता से रचाई है। साधना गुप्ता को पहली शादी से एक संतान है। मुलायम सिंह ने साधना गुप्ता से शादी के बाद कोई संतान पैदा नहीं की। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bjp-sambit-patra-colleague-shazia-ilmi-to-congress-spokesperson-supriya-shrinate-ragini-nayak-know-about-husband-of-these-6-female-politicians/1723913/">किसी ने बिल्डर तो किसी ने बैंकर से की है शादी, जानिए कौन हैं इन तेजतर्रार युवा प्रवक्ताओं के पति</a> )
-
दिग्विजय सिंह ने साल 1969 में आशा देवी से शादी की थी। 2013 में आशा देवी का निधन हो गया। दिग्विजय और आशा देवी के एक बेटे हैं। बेटे का नाम जयवर्धन सिंह है।
-
पहली पत्नी के निधन के दो साल बाद साल 2015 में दिग्विजय सिंह ने अमृता राय से शादी रचा ली। दिग्विजय सिंह और अमृता राय ने शादी के बाद अपनी कोई संतान पैदा नहीं की। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajiv-gandhi-indira-gandhi-to-manmohan-singh-and-narendra-modi-bjp-see-photos-of-indian-pm-in-aircraft/1723670/">कोई निहारता रहा नक्शा तो कोई बना को-पायलट, देखें हवाई सफर में 7 भारतीय प्रधानमंत्रियों की तस्वीरें</a> )
-
किरण खेर चंडीगढ़ से बीजेपी की सांसद हैं। उनकी पहली शादी गौतम बेरी नाम के बिजनेसमैन से हुई थी। पहली शादी से उन्हें एक बेटा हुआ जिसका नाम सिकंदर खेर है।
-
पहले पति से तलाक के बाद किरण खेर ने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर से ब्याह रचा लिया। अनुपम खेर और किरण खेर ने शादी के बाद अपनी कोई संतान पैदा नहीं की। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/5-celeb-stepfathers-who-share-a-beautiful-and-cordial-relationship-with-their-stepchildren/1422015/">अनिल कुंबले से अनुपम खेर तक, अपने सौतेले बच्चों से काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं ये सेलेब्स</a> )
