-
MPPSC State Services Exam 2017: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग और राज्य वन विभाग ने प्रारंभिक परीक्षा 2017 की आंसर की जारी कर दी है। जिन छात्रों को प्रश्नों के मामले में कोई डाउट है वो 21 फरवरी, 2017 तक इसे क्लियर कर सकता है।
-
MPPSC State Services Exam 2017: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यह आंसर की राज्य सेवा और राज्य वन प्रारंभिक परीक्षा 2017 की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है। बता दें मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 12 फरवरी, 2017 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था।
-
MPPSC State Services Exam 2017: MPPSC 2017 की आंसर की जांचने के तरीके- अपनी आंसर की जांचने के लिए सरकारी वेबसाइट mppsc.com, mppsc.nic.in, mppscdemo.in पर लॉग ऑन करें, जिसके बाद होम पेज पर ''MPPSC State Service and State Forest preliminary examination 2017 answer keys'' पर क्लिक करें।
-
MPPSC State Services Exam 2017: क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगा। जिसमें आपको आंसर की दिखाई देगी। इस आंसर की में सभी चार सेटों की आंसर की प्रदर्शित की गई है। आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
-
MPPSC State Services Exam 2017: पिछले साल 410 पदों के लिए 7092 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा दी थी। जिसके बाद मुख्य परीक्षा 12 अप्रैल को आयोजित की गई थी।
-
MPPSC State Services Exam 2017: बता दें मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य में सरकारी विभागों, कार्यालयों और मंत्रालयों में विभिन्न पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों का चयन करता है। प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शोर्ट लिस्ट करता है। जिसके बाद इंटरव्यू होता है और पास हुए उम्मीदवारों को विभिन्न पद दिए जाते हैं।