-
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने हाल ही में प्लाटून कमांडर पद के लिए भर्ती निकाली थी और इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया था। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में एंट्री लेने के लिए जरुरी दस्तावेज एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे और व्यापमं ने परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
-
इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकता है। परीक्षा के समय प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी और फोटो आईडी कार्ड ले जाना जरुरी है, अन्यथा परीक्षा केंद्र में बैठने नहीं दिया जाएगा।
-
यह परीक्षा होम गार्ड विभाग के अधीन प्लाटून कमांडरों की नियुक्ति के लिए करवाई जाएगी। परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर और 27 नवंबर को होना है। व्यापमं ने इन पदों पर आवेदन देने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किए थे।
-
परीक्षार्थी अपना परीक्षा केंद्र और परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी देखने के लिए वेबसाइट से जल्द से जल्द एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और अगर कोई गलती है तो तुरंत सूचित करें और परीक्षा के समय पर अपने पूरे दस्तावेज लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे।
-
कैसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र- इस परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद प्रक्रिया को फॉलो करते हुए अपनी जानकारी भरें और प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें। साथ ही इसका प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।
-
बता दें कि व्यापमं इस विभाग के ही नहीं बल्कि अन्य विभागों में कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए भर्ती निकालता है और उसके लिए परीक्षा का आयोजन कर योग्य उम्मीदवार का चयन करता है।