-
मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने हाल ही में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब व्यापमं ने परीक्षार्थियों का इंतजार करते हुए परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर इस परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं।
-
व्यापमं ने 17 जुलाई से 11 अगस्त के बीच में इस परीक्षा का आयोजन किया था। अब इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
-
फिजिकल टेस्ट में फिजिकल जांच के साथ साथ दौड़, लंबी कूद, आदि के माध्यम से उम्मीदवार की जांच की जाएगी। साथ ही इस दौरान उम्मीदवारों को अपने प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड ले जाना जरुरी होगा।
-
मध्य प्रदेश व्यापमं ने कांस्टेबल के कई पदों पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन मांगे थे। इस भर्ती के माध्यम से 14283 पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए थे, जिसमें कांस्टेबल, ड्राईवर, कांस्टेबल ( ट्रेड्समैन), हैड कांस्टेबल (कम्प्यूटर) और एएसआई के पद शामिल थे।
-
कैसे चैक करें रिजल्ट- अपना रिजल्ट चैक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें और MP Police Constable Results से जुडे़ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें। आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं।
-
बता दें कि व्यापमं मध्यप्रदेश में सरकार के विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिए भर्ती निकालता है। इसके लिए पहले नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं और फिर परीक्षा या इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।