-
एक्ट्रेस मौनी रॉय किसी ना किसी कारण से फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियां बटोरने वालीं मौनी राय इस बार भगवान शिव की पेंटिंग्स के लिए चर्चा में हैं। कोरोना वायरस के कारण क्वैरन्टाइन में रह रहीं मौनी रॉय ने महादेव की बेहद खूबसूरत पेंटिंग्स बना कर लगभग हर किसी का दिल जीत लिया है। All Photos: Mouni Roy Instagram)
-
मौनी रॉय इन दिनों दुबई में हैं। उन्होंने वहीं पर अपने रिलेटिव के यहां खुद को क्वैरन्टाइन किया हुआ है।
-
मौनी खाली समय में अपने पुराने शौक को जिंदा करती दिखीं। जी हां, मौनी कई इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि उन्हें काम के अलावा घूमने और पेटिंग का काफी शौक है। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/coronavirus-lockdown-ex-bigg-boss-contestant-lopa-mudra-raut-share-photos-in-lockdown-pics-viral/1364399/ “> कोरोना: लॉकडाउन में पुराने दिनों को यूं फील कर रहीं लोपा मुद्रा राउत, तस्वीरें वायरल
-
मौनी रॉय ने भगवान शंकर की एक से एक खूबसूरत तस्वीरें बनाई हैं।
-
इन तस्वीरों को मौनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से भी शेयर किया है।
-
मौनी द्वारा बनाई गई इन पेंटिंग्स को देख फैंस सरप्राइज हैं। वह कमेंट कर मौनी रॉय के कला की तारीफ करते नहीं थक रहे।
-
वर्क फ्रंट की बात करेंlतो मौनी रॉय आखिरी बार पिछले साल आई फिल्म मेड इन चाइना में दिखी थीं। इस साल वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं।
