-
हॉट 'नागिन' मौनी रॉय अपनी खूबसूरत अदाओं से पहले ही फैन्स को दीवाना बना चुकी हैं। अब गोवा और मैड्रिड होकर आईं मौनी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों से साफ है कि मौनी केवल ऑनस्क्रीन नहीं ऑफस्क्रीन भी एक स्टाइल डीवा हैं। जो लड़कियों के लिए नए ट्रेंड सेट रही हैं।
-
स्टाइलिश स्विमसूट और हैट लगाए मौनी स्टाइल को एक अलग ही आयाम दे रही हैं।
-
सेम प्रिंट स्विम सूट में मौनी का सेक्सी लुक
-
70's के लुक में मौनी, आप चाहें कुछ भी कर लें हमेशा स्टाइलिश ही दिखती हैं।
-
स्टाइल क्वीन है ये 'नागिन'

व्हाइट ड्रेस के साथ व्हाइट श्रग का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पहले मौनी रॉय -
मौके के हिसाब से परफेक्टली ड्रेस्ड मौनी रॉय। ये तस्वीर मियामी में क्लिक की गई है।