-   
-  दरअसल, एकता कपूर के शो ‘नागिन’ की सीरीज से लोगों को अपना दिवाना बना देने वाली मौनी रॉय अब जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। 
-  
-  बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्माता फेमस पंजाबी सॉन्ग ‘नांच अउंदा नाहीं’ को सिंगर हार्डी संधु, नेहा कक्कड़ और रफ्तार के साथ फिर से नए तरीके से तैयार करने वाले हैं। 
- इस सॉन्ग में मौनी रॉय मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की तरफ से तैयार किए हुए डांस स्टेप पर थिरकेंगी। मौनी को लीड कलाकार नेहा शर्मा, आदित्य सील और आशीम गुलाटी और तीन अलग गायकों के साथ देखा जाएगा। फिल्म ‘तुम बिन 2’ 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।