-
इस बार लोकसभा चुनावों में बीजेपी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस में तमाम नए सेलिब्रिटीज ने चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई थी। बहरहाल, यहां हम बात कर रहे हैं पश्चिम बंगाल में टीएमसी की मोस्ट ग्लैमरस नवनिर्वाचित सांसद और बंग्ला एक्ट्रेस मिमि चक्रबर्ती के बारे में। वह बंगाली फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं जो अभिनय के अलावा अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में खूब सुर्खियां बटोरती हैं। हालांकि इन दिनों मिमि राजनीति में अपनी नई शुरुआत को लेकर चर्चा में हैं। आज हम आपको मिमि चक्रबर्ती के करिअर से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बता रहे हैं। जानिए टीएमसी की युवा सांसद के बारे में कुछ अनसुनी बातें। (All Pics- mimi chakraborty instagram)
-
मिमि चक्रबर्ती का जन्म पश्चिम बंगाल जलपाईगुड़ी में हुआ था। उन्होंने अपना बचपन अरुणाचल प्रदेश के देवमाली में गुजारा है लेकिन बाद में वह फिर परिवार के साथ जलपाईगुड़ी में रहने लगीं।
-
मिमि चक्रबर्ती एक्टिंग करिअर शुरू करने से पहले मॉडलिंग का हिस्सा रही हैं। वह फेमिना मिस इंडिया में भी पार्टीसिपेट कर चुकी हैं।
-
मॉडलिंग के बाद मिमि ने बंग्ला फिल्म Bapi Bari Jaa से डेब्यू किया था। मिमि अब तक 20 फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
-
राजनीति में एंट्री से पहले ही मिमी ने Khela Jokhon dagger, Sindoor Khela dagger अपने दोनों प्रोजेक्ट्स के साथ बिजी थीं। ये दोनों ही फिल्में अभी तक रिलीज नहीं हुई हैं।
साल 2019 में 17वीं लोकसभा चुनाव में अपनी सीट जीतने के बाद मिमि चक्रबर्ती इन दिनों राजनीतिक की खबरों में शुमार हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें सबसे खूबसूरत सांसद बताया जा रहा है। बता दें कि मिमि ने पश्चिम बंगाल की जादवपुर लोक सभा सीट पर टीएमसी की ओर से जीत हासिल की है। -
मिमि की लोकसभा सीट वाला जादवपुर शहर पश्चिम बंगाल का एक महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र है, जो यहां का सबसे घनी आबादी वाला जिला है। इस शहर की पहचान जाधवपुर विश्वविद्यालय से भी है जहां पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों के स्टूडेंट्स भी आते हैं।
-
Bapi Bari ja के लिए मिमि को बेस्ट राइजिंग स्टार का अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा वह 71st Annual BFJA Awards और Star Jalsha Parivar Awards हासिल कर चुकी हैं।