-

टि्वटर यूजर्स ने एक ऐसे कपल को निशाने पर लिया है, जिन्होंने हाल ही में दुबई के एक् होटल में आग लगने के बाद जलती इमारत को बैकग्राउंड में लेते हुए सेल्फी खींची थी। बाद में इस कपल ने सेल्फी को सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसके बाद दोनों की जमकर खिंचाई की गई। 63 मंजिला इमारत में आग लगने से प्रॉपर्टी को काफी नुकसान पहुंचा था। घटना के बाद बहुत सारे लोगों ने #Dubaifire से फोटोज शेयर की। इसी क्रम में इस कपल ने भी यह फोटो शेयर की। सोशल मीडिया ने इस कपल को मूर्ख करार दिया। इसके अलावा, इस सेल्फी को गैर वाजिब बताया। सेल्फीज को लेकर लोगों का जुनून ही उन्हें ऐसे काम करने को मजबूर करता है। आगे की स्लाइड्स में देखें, कुछ ऐसी ही यूजलेस सेल्फीज
सऊदी अरब में एक किशोर ने अपने मरे हुए दादा के बगल में सेल्फी खींची और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। लड़के ने इस फोटो को गुड बाय ग्रैंडफादर कैप्शन के साथ अपलोड किया था। -
श्रीलंका के एक शख्स ने भी अपने मरे हुए चाचा के साथ खींची गई फोटो फेसबुक पर शेयर की, जिसके बाद वो लोगों की आलोचनाओं का शिकार हुआ।
फ्लोरिडा के एक स्टूडेंट ने प्रेग्नेंसी की दर्द से कराहती अपनी टीचर के साथ सेल्फी खींचकर शेयर किया। -
नेल्सन मंडेला के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम के दौरान बराक ओबामा और कुछ दूसरे ग्लोबल लीडर्स इस तरह सेल्फी खिंचवाते नजर आए थे। इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी।
-
इस फोटो को सोशल साइटों पर खूब शेयर किया गया। आलोचकों का कहना था कि ऐसी फोटो शेयर करने की जरूरत ही क्या थी।
स्पेन में होने वाले बुल फेस्टिवल में एक प्रतिभागी ने भांगते सांड़ के साथ सेल्फी खींचने की कोशिश की। -
टॉयलेट में खींची गई इस सेल्फी को भी यूजलेस की श्रेणी में रखा जा सकता है।