-
महाराष्ट्र बुरी तरह से कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है। पुणे में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में शहर के आजम कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने अपने परिसर के अंदर बनी मस्जिद के हॉल को क्वारंटाइन सेंटर में बदल दिया है। क्वारंटाइन सेंटर में इसलिए तब्दील किया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर यहां लोगों को क्वारंटाइन किया जा सके। (Photos: ANI & Social Media)
-
आजम मस्जिद के भीतर 9,000 वर्ग फुट के इस हॉल में एक साथ 80 लोगों को क्वारंटाइन किया जा सकता है।
-
इन दिनों मस्जिद में नमाज बंद है और उसका हॉल खाली पड़ा हुआ है, ऐसे में उसे क्वारन्टाइन सेंटर में तब्दील कर देना एक अच्छी पहल है।
-
मस्जिद के अंदर पंखे, रोशनी और शौचालय का इंतज़ाम पहले से ही है। हॉल में साफ-सफाई के बाद वहां बेड लगा दिए गए हैं।
-
आजम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष डॉ. पीए इनामदार ने कहा कि इस मुश्किल के समय में मुल्क की सेवा करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।आजम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष डॉ. पीए इनामदार ने कहा कि इस मुश्किल के समय में मुल्क की सेवा करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
-
इनामदार ने ये भी कहा कि मरीज संस्थान के अंदर मौजूद लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।