
सिनेमा जगत में स्टाइल को लेकर फाइल को लेकर एक दूसरे पर कॉपी करने के आरोप लगाना कोई नई बात नहीं है। कई बार फिल्म अवॉर्ड्स के दौरान Outfit को लेकर बॉलीवुड एक्ट्र्से भी एक दूसरे पर आरोप मढ़ती रहती हैं। लिहाजा अब इस फेहरिस्त में टीवी एक्ट्रेस मॉनी रॉय का नाम भी शुमार हो गया है। -
दरअसल Outfit को लेकर नागिन की एक्ट्रेस मॉनी रॉय पर कॉपी करने का आरोप है। मॉनी पर ये आरोप मॉडल रोजलिन खान ने लगाया है।

रोजलिन खान ने टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय पर अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए उनके स्टाइलिश outfit को कोपी का आरोप लगाते हुए अटैक किया। 
दरअसल, मौनी रॉय ने रोहित वर्मा का डिजाइन किया हुआ गोल्डन गाउन एक इवेंट में पहना। जो कि बिल्कुल उसी तरह का है जैसा 2013 में रोजलिन ने अपने जन्मदिन के मौके पर पहना था। इस दौरान शेखर सुमन भी वहां पहुंचे थे। 
आपको बता दें, 'नागिन' के बाद मॉनी रॉय आजकल 'सो यू थिंक यू कैन डांस' शो को होस्ट कर रही हैं। इस शो को जज कर रही हैं माधुरी दीक्षित और टेरेंस लुईस और बोस्को मार्टिस। -
बहरहाल, मौनी रॉय ने अभी तक रोजलिन की इस बात का कोई जवाब नहीं दिया है।