-
एक इंग्लिश मॉडल और नर्सिंग स्टूडेंट की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। नीले समुंदर में अपना फोटोशूट कराने गई इस मॉडल की तस्वीरें वायरल होने की वजह ये नहीं कि वह बिकनी में बल्कि इसका कारण कुछ और ही है। दरअसल, करीब 2 हफ्ते पहले कटरीना जैरुत्सकी नाम की यह मॉडल अपने बॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियां सेलिब्रेट करने के लिए बहामस गई हुई थी, जहां पर इन्होंने नीलें समुंदर में अपना फोटोशूट कराया। इस दौरान मॉडल समुंदर में सर्फिंग का लुप्फ उठा रही थी और तभी उस पर शार्क ने हमला किया। (All Photos- tom Bates Instagram)
-
बता दें कि जिस दौरान यह मॉडल पानी में सर्फिंग ले रहीं थी तब उनके आस-पास ढेरों शार्क मछलियां थी। सर्फिंग लेने के दौरान मॉडल शार्क के साथ भी काफी फ्रेंडली दिखीं।
-
कटरीना आराम से समुंदर में तैर रही थीं तभी एक शार्क उनके पास आती है और उनके हाथ की कलाई को टच करती है। जैसा कि आप इस तस्वीर में देख सकते हैं।
-
मॉडल के एक हाथ की कलाई को शार्क ने अपने मुंह में दबाए रखा , जिसके बाद में जब मॉडल को तेज दर्द होता तो वह बाहर आती हैं।
-
मॉडल ने बताया कि स्थानीय लोग शार्क के साथ तभी तैर सकते हैं जब उन्हें कुछ खिला दें क्योंकि भूखी शार्क तो हमला करेगी ही। मॉडल ने कहा कि वह काफी लकी रही कि उन्होंने फौरन खुद को पानी से बाहर निकाल लिया। ये सारे फोटो मॉडल के बॉयफ्रेंड के पिता ने कैप्चर किए हैं।
-
बॉयफ्रेंड के साथ कटरीना जैरुत्सकी
-
शार्क के हमले में मॉडल को काफी चोट आती है।
