-
Mithun Chakraborty Sushmita Sen relationship: बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स ऐसे हैं जिनमें आपस में नहीं बनती है। कई तो फिल्म के सेट पर हुए अनबन के कारण भी सालों तक एक दूसरे से खफा रहा। ऐसा ही एक नाम है सुष्मिता सेन और मिथुन चक्रवर्ती का। तब मिथुन से 25 साल चोटी सुष्मिता ने उनपर उन्हें गलत ढंग से छूने का आरोप लगाया था।
-
पूरा मामला 2006 में रिलीज हुई फिल्म चिंगारी की शूटिंग के दौरान का है। इस फिल्म में मिथुन और सुष्मिता सेन ने साथ काम किया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-mithun-chakraborty-relationship-when-dharmendra-wife-complained-raajkumar-about-mithun-know-about-dada-relationship-with-sunny-deol-mother-2/1721927/">कभी सेट पर राजकुमार से पड़वाई थी डांट, जानिए मिथुन चक्रवर्ती से कैसे हैं हेमा मालिनी के संबंध</a> )
-
कल्पना लाजमी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मिथुन और सुष्मिता सेन के बीच एक बोल्ड सीन फिल्माना था। इस सीन के लिए सुष्मिता काफी उलझन में थीं। लेकिन डायरेक्टर के कहने पर उन्हें ये सीन फिल्माना पड़ा था।
-
मिथुन के साथ जब वह इंटीमेट सीन शूट हो रहा था तब सुष्मिता काफी परेशान दिखीं। जैसे ही सीन पूरा हुआ वह सेट से अपने ग्रीन रूम में चली गईं और रोने लगीं। लोगों ने पूछा तो सुष्मिता ने कहा कि मिथुन ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mithun-chakraborty-sanjay-dutt-relationship-when-madhuri-dixit-ex-become-life-saver-for-dharmendra-bro-and-cunny-deol-uncle-mithun-chakravarti/1681494/">जब इस कंट्रोवर्सियल एक्ट्रेस के कारण बुरे फंस गए थे मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त ने की थी मदद</a> )
-
बात कल्पना लाजमी तक भी पहुंची। कल्पना लाजमी ने सुष्मिता सेन को समझाया कि मिथुन ऐसा नहीं कर सकते। तुम्हें कोई गलतफहमी हुई होगी। लेकिन सुष्मिता सेन अपनी बात पर अड़ी रहीं। इस फिल्म के बाद सुष्मिता सेन ने कभी मिथुन के साथ काम नहीं किया। हमेशा दोनों के संबंध कड़वे ही रहे।
-
हालांकि इस पूरे वाकये के सालों बाद सुष्मिता सेन ने बयान दिया था कि उस दिन उन्हें गलतफहमी हो गई थी। सुष्मिता को अफसोस हुआ कि उन्होंने मिथुन जैसे इतने सीनियर एक्टर पर वैसा आरोप लगा दिया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/karishma-kapoor-divorce-ex-husband-use-to-beaten-her-in-pregnancy-actress-mother-in-law-suppoert-her-son/1726070/">प्रेग्नेंसी में मारपीट करता था पति, सास भी देती बेटे का साथ, करिश्मा कपूर ने परेशान हो ले लिया था तलाक</a> )