-

Mithun Chakraborty Dharmendra Relationship: मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के बड़े कलाकार रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कामयाब फिल्में दी हैं। मिथुन ने बॉलीवुड में काम के साथ ही कलाकारों के साथ अपनी दोस्ती भी खूब निभाई है। ऐसा ही एक किस्सा है जब मिथुन ने अपने दोस्त और हेमा मालिनी (Hema Malini) के पति धर्मेंद्र (Dharmendra) की इज्जत बचाई थी।
-
दरअसल पूरा मामला साल 1990 का है। उस साल 1 जून को हमसे ना टकराना नाम की एक फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म के निर्देशक थे दीपक बैरी।
-
फिल्म में धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा थे। जब फिल्म की शूटिंग आधी पूरी हो चुकी थी तब कुछ फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स ने दीपक बैरी को बताया कि वह उनकी फिल्म नहीं खरीद पाएंगे।
-
वो दौर ऐसा था जब धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा दोनों का ही करियर ढलान पर था। ऐसे में कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर उनकी फिल्मों पर जोखिम नहीं लेना चाहता था।
-
अब फिल्म तो आधी बन चुकी थी। ऐसे में दीपक बैरी ने सोचा कि अगर वह अब काम बंद करते हैं तो काफी नुकसान हो जाएगा। उन्होंने धर्मेंद्र से इस बाबत बात की।
-
धर्मेंद्र ने उन्हें बताया कि फिल्म में ऐसे एक्टर को भी रख लो जो इस वक्त सुपरस्टार हो। धर्मेंद्र ने उन्हें मिथुन का नाम सुझाया।
-
दीपक बैरी ने मिथुन से बात की लेकिन उन दिनों मिथुन के पास इतना काम था कि उनके लिए हां कह पाना मुमकिन नहीं था। वो दौर ऐसा था जब मिथुन के नाम से ही फिल्में चल जाया करती थीं।
-
दीपक बैरी के बाद धर्मेंद्र ने मिथुन से बात की कि अगर वो कुछ कर सकते हैं तो देख लें। मिथुन धर्मेंद्र को अपना बड़ा भाई मानते हैं। वो मना नहीं कर पाए।
-
उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर दीपक बैरी को दिया। इस तरह से फिल्म में मिथुन की एंट्री हो गई।
-
जब फिल्म बनना शुरू हुई थी तब धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा लीड रोल में थे। लेकिन मिथुन की एंट्री के साथ सब बदल गया। अब मिथुन लीड रोल में हो गए।
-
फिल्म के प्रमोशन के लिए पोस्टरों पर भी मिथुन को ही तरजीह दी गई। फिल्म रिलीज हुई और सफल साबित हुई।
-
इस तरह से मिथुन चक्रवर्ती ने अपने बड़े भाई धर्मेंद्र के खाते में लंबे अर्से बाद एक हिट फिल्म डाल उनकी इज्जत बचा ली थी।
-
All Photos: Social Media