-
Mithun Chakraborty Daughter: मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया है। मिथुन अब राजनीति के मैदान में कूद पड़े हैं। हाल ही में उन्होंने पश्चिम बंगाल के विधानसभा (West Bengal Elections 2021) चुनावों के शंखनाद के बाद बीजेपी (BJP) की सदस्यता ग्रहण की थी। मिथुन की एक बेटी और तीन बेटे हैं। आइए जानें मिथुन की बेटी से जुड़ी कुछ बातें।
-
मिथुन की बेटी का नाम दिशानी चक्रवर्ती है। दिशानी 27 साल की हैं।
-
दिशानी को मिथुन चक्रवर्ती ने गोद लिया था। दरअसल दिशानी के असली माता पिता उनके जन्म के बाद उन्हें कचरे के ढेर पर फेंक गए थे।
-
तब मिथुन ने एक लीडिंग बंगाली न्यूज पेपर में खबर पढ़ा कि एक बच्ची कचरे के ढेर में पड़ी थी, जिसे रोता देख कई लोग गुजरे लेकिन उसे कोई उठाने के लिए कोई तैयार नहीं था। लेकिन एक व्यक्ति बच्ची को रोता देख अपने घर ले गया।
-
न्यूज पढ़ने के बाद मिथुन ने तुरंत उस व्यक्ति से संपर्क किया और बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई। बच्ची को गोद लेने की सारी फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद वे उसे अपने घर ले आए और उसका नाम रखा दिशानी।
-
दिशानी को मिथुन ने बड़े नाजों से पाला। दिशानी को पढ़ने विदेश भी भेजा।
-
कहा जाता है कि दिशानी जल्द ही बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्मों में एंट्री मार सकती हैं।
-
दिशानी कुछ फिल्मों में पहले ही काम कर चुकी हैं। फिल्मों के साथ ही वह कुछ शॉर्ट फिल्मों में भी नजर आईं।
-
एक्टिंग के साथ ही दिशानी मॉडलिंग भी करती हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर कई तस्वीरें हैं जिनमें वह मॉडलिंग करती नजर आ रही हैं।
-
दिशानी परिवार में अपने पिता मिथुन के काफी करीब हैं। दिशानी के इंस्टाग्राम पर मिथुन की कई तस्वीरें पोस्ट हैं। (All Photos: Dishani Chakraborty Instagram)
