-

Mithun Chakraborty lifestyle: बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल चुनावों (West Bengal Elections) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन कर ली है। बीजेपी जॉइन करने के बाद मिथुन ने खुद को कोबरा बताया है। मिथुन करोड़ों की संपत्ति (Mithun Property) के मालिक हैं। मुंबई के मडआयलैंड में उनका बंगला (Mithun Bunglow) है। मिथुन को पेट्स का भी काफी शौक है। मुंबई में उनके पास 76 पालतू कुत्ते हैं।
-
मिथुन चक्रवर्ती के पास कुल 114 कुत्ते हैं। 38 कुत्ते उनके ऊटी वाले फार्म हाउस की रखवाली करते हैं तो 76 मुंबई वाले बंगले की।
-
अपनी 'डॉग आर्मी' के लिए मिथुन ने अपने मडआयलैंड वाले बंगले के ठीक बराबर में आशियाना बनवाया है।
-
कुत्तों को रखने के लिए बकायदे एयर कंडीशन्ड शेल्टर हाउस बनाए गए हैं।
-
बड़ी संख्या में कुत्तों के कारण मिथुन का बंगला इलाके में काफी पॉपुलर है।
-
मिथुन के बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिये एक इंटरव्यू में बताया था कि मिथुन समेत पूरे परिवार को कुत्तों से बेहद लगाव है।
-
सोशल मीडिया में अपने पालतू कुत्तों के साथ मिथुन की कई तस्वीरें वायरल हैं।
-
All Photos: Social Media