-

लीजेंडरी एक्टर और डांसर मिथुन चक्रवर्ती ने भी अपने एक बेटी दिशानी को कूड़ेदान ने उठाकर अपना नाम दिया है। जो अब काफी खूबसूरत लगने लगी है।
-
स्टार किड में अब दिशानी चक्रवर्ती का नाम भी लाइम लाइट में जुड़ गया है।
-
दिशानी की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैंस फॉलोइंग है।
-
दिशानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। बाकी दूसरे स्टार किड की तरह दिशानी का इंस्टाग्राम भी फ्रेंड्स और पार्टी की फोटोज से भरा हुआ है।
-
बता दें कि मिथुन और योगिता बाली 4 बच्चे हैं, जिनमें 3 बेटे महाक्षय, उश्मे और नमाशी चक्रवर्ती और 1 बेटी दिशानी चक्रवर्ती हैं। दिशानी चक्रवर्ती को मिथुन ने गोद लिया है।
-
जो उनके चारों बच्चों में सबसे खूबसूरत हैं।
-
पिछले काफी लंबे समय से दिशानी के बारे में ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि वे जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशानी को किसी ने गारबेज बिन में फेक दिया था, लेकिन जैसे ही वहां मिथुन की नजर पड़ी उन्होंने उसे अपनी गोद में लिया और अपने घर ले आए। मिथुन दिशानी को अपने तीनों बच्चों की तरह रखते हैं।
-
दिशानी न्यूयॉर्क फिल्म अकेडमी से एक्टिंग कोर्स भी कर चुकी हैं।
-
पिछले काफी लंबे समय से दिशानी के बारे में ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि वे जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। वे सलमान खान की फैन हैं।